IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 रनों से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 211 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 140 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम 208 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए अंत में रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उन्होंने महज 15 गेंदों में 40 रन बना डाले. रिंकू की इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.
रिंकू प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. लेकिन उन्हें अभी तक ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं. उन्हें कोलकाता ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 55 लाख रुपये में खरीदा था. जबकि रिंकू का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. लेफ्ट हैंड से बैटिंग करने वाले रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के हैं. वे आईपीएल से पहले घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. रिंकू ने फर्स्ट क्लास मैचों की 46 पारियों में 2307 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि वे लिस्ट ए में 1414 रन बना चुके हैं.
कम मैचों में खेलने का मिला मौका -
केकेआर के युवा खिलाड़ी रिंकू ने आईपीएल में सीजन 2018 से डेब्यू किया था. इसके बाद वे हर सीजन में खेले. लेकिन प्लेइंग इलेवन में बहुत ही कम शामिल रहे. रिंकू ने अब तक 17 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 251 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 42 रन रहा है. वे इस टूर्नामेंट में 23 चौके और 9 छक्के लगा चुके हैं. रिंकू ने डेब्यू मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला था. इस मैच में वे 6 रन बनाकर आउट हो गए थे.
संघर्ष के बाद मिली सफलता -
रिंकू के लिए आईपीएल तक पहुंचने का सफर बेहद मुश्किल रहा है. उनके पिता घर-घर सिलेंडर पहुंचाने का काम करते थे. वहीं उनके भाई ऑटो रिक्शा चलाते थे. रिंकू का परिवार काफी बड़ा है. वे 5 बहन और भाई हैं. उनकी रुचि पढ़ाई में कम थी, लेकिन खेल प्रेमी बचपन से ही थे. लिहाजा उन्होंने क्रिकेट को करियर बनाया. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिंकू ने इंटरव्यू में बताया था कि वे 9वें फेल हैं. रिंकू जब क्रिकेट खेलने के लिए जाते थे तो वापसी पर उनके पिताजी मारा करते थे. लेकिन एक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर इनाम में बाइक मिली, इसके बाद उन्हें मारना बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें : KKR vs LSG: 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद डिकॉक की शानदार विकेटकीपिंग, 7 फीट डाइव लगाकर लपका कैच
LSG Vs KKR: रिंकू-नरेन की तूफानी साझेदारी पर भारी पड़ा डिकॉक का शतक, अंतिम बॉल पर लखनऊ को मिली जीत