KKR vs MI: मुंबई की बुरी हालत पर पांड्या की प्रतिक्रिया, बताया क्या रहा हार का सबसे बड़ा कारण
KKR vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस का इस सीजन में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ हार के बाद टीम की परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया दी.
![KKR vs MI: मुंबई की बुरी हालत पर पांड्या की प्रतिक्रिया, बताया क्या रहा हार का सबसे बड़ा कारण KKR vs MI Hardik Pandya said about defeat against Kolkata knight riders IPL 2024 KKR vs MI: मुंबई की बुरी हालत पर पांड्या की प्रतिक्रिया, बताया क्या रहा हार का सबसे बड़ा कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/9ae370f6bae7474dcd5ca27ce34b4d331715481338816344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 रनों से शिकस्त दी. मुंबई की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि हार का अहम कारण क्या रहा. पांड्या का कहना है कि उनकी टीम बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सकी. इसके साथ ही बारिश की वजह से गेंद काफी भीगी हुई थी. इसका भी नुकसान हुआ है.
कोलकाता-मुंबई के मैच से पहले काफी बारिश हुई थी. इस वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था. पांड्या ने इसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ''बतौर बैटिंग यूनिट हमारी शुरुआत अच्छी थी. लेकिन हम इसे भुना नहीं पाए. विकेट भी थोड़ा अप-डाउन था. मुझे लगता है कि जिस हिसाब से कंडीशन थी उस हिसाब से गेंदबाजों ने अच्छा परफॉर्म किया. बाउंड्री तक जा रही हर गेंद भीग कर वापस आ रही थी. मुझे लगता है कि हम इस पूरे सीजन में अच्छी क्रिकेट नहीं खेल पाए.''
बारिश की वजह से यह मैच 16-16 ओवरों का कर दिया गया. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 139 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हार्दिक पांड्या 2 रन ही बना पाए. टिम डेविड जीरो पर आउट हुए. नेहल वढेरा 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 से एलिमिनेट हो चुकी है. टीम प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर पाई. उसने इस सीजन में अभी तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ 4 मैच जीते और 9 मुकाबलों में हार का सामना किया. मुंबई के पास 8 पॉइंट्स हैं. वह पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर हैं. पंजाब किंग्स दसवें नंबर पर है. वही एलिमिनेट हो चुकी है. पंजाब ने 12 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं.
यह भी पढ़ें : KKR vs MI: सुनील नरेन का ऐतिहासिक कारनामा, जीरो पर आउट होने के बाद भी बना दिया रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)