आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने सामने होगी. शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में केकेआर की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान इयोन मोर्गन शायद ही अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करें. पिछले मैच में 56 गेंदों पर 80 रनों की शानदार पारी खेलने वाले नीतीश राणा एक बार फिर शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करेंगे. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का भी खेलना तय है, ऐसे में सुनील नारेन का आज के मैच में भी खेलना मुश्किल है. पिछले मैच में 29 गेंदों पर 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी से एक बार फिर केकेआर को बड़ी उम्मीद होंगी. वहीं कप्तान मोर्गन और आंद्रे रसेल इस मैच में बल्ले से अपना योगदान करना चाहेंगे.
गिल से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
आईपीएल के पिछले सीजन में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल से केकेआर को इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी. गिल और पिछले मैच के हीरो राणा आज एक बार फिर पारी की शुरुआत करेंगे. इसके बाद तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी बल्लेबाजी के लिए आएंगे. मध्यक्रम की कमान कप्तान मोर्गन और दिनेश कार्तिक के कंधों पर होगी. कोलकाता को इस मैच में आंद्रे रसेल से भी बड़ी उम्मीद होगी. पिछले मैच में रसेल को चौथे नंबर पर भेजा गया था. हालांकि वो केवल 5 रन बनाकर ही आउट हो गए थे.
पैट कमिंस और प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में होगी तेज गेंदबाजी की कमान
केकेआर के तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी एक बार फिर अनुभवी पैट कमिंस के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों में रहेगी. टीम ने पिछले मैच में ऑफस्पिनर हरभजन सिंह को मौका दिया था. हालांकि उन्होंने मैच में केवल एक ही ओवर डाला था. इस मैच में उनकी जगह शिवम मावी को खिलाया जा सकता है. रसेल भी अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शाकिब अल हसन के साथ एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती सम्भालेंगे.
ये हो सकती है केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें
RR vs PBKS: पंजाब ने रोमांचक मैच में राजस्थान को दी मात, संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी गयी बेकार
द हंड्रेड टूर्नामेंट में ये भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज करता दिखेगा कमेंट्री, पैनल में हुआ शामिल