KKR vs PBKS: पंजाब से हार के बाद कोच मैकुलम का बड़ा बयान, रसेल के नहीं खेलने से बिगड़ गया है Playing 11 का बैलेंस
Kolkata vs Punjab: IPL में कल KKR को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. रसेल इंजरी के चलते टीम में शामिल नहीं किए गए थें. तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी इंजरी के चलते मैच में नहीं खेले थें.
Kolkata vs Punjab: आईपीएल में कल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि आंद्रे रसेल के ना खेलने से उनकी प्लेइंग इलेवन का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ गया है. बता दें कि, आंद्रे रसेल को इंजरी के चलते कल मैच में शामिल नहीं किया गया था. मैकुलम ने कहा है कि, रसेल के ना खेलने से टीम मैनेजमेंट के लिए एक बैलन्स्ड प्लेइंग इलेवन चुनना खासा मुश्किल साबित हो रहा है.
ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "जब रसेल जैसा आपका वर्ल्ड क्लास बॉलर बाहर हो जाता है तो टीम को बैलेंस करना बेहद मुश्किल होता है." रसेल सीएसके के खिलाफ मैच के दौरान इंजर्ड हो गए थें. वहीं टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में इंजर्ड हो गए थें. इसके चलते टीम की प्लेइंग इलेवन का बैलेंस पूरी तरह से बिगड़ता नजर आ रहा है. पंजाब के खिलाफ केकेआर ने फर्ग्यूसन की जगह बल्लेबाज टिम सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. इसके चलते वेंकटेश अय्यर को स्पेशलिस्ट बॉलर की भूमिका निभानी पड़ी. जो कि कल के मैच में टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुआ.
शाकिब अल हसन को लेकर कही ये बात
प्लेइंग इलेवन में शाकिब को शामिल ना करने के सवाल पर ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "शाकिब हमारे प्लान का हिस्सा हैं. फिलहाल हम अपने सभी ऑप्शन देख रहे हैं. कई बार आपको कुछ अलग फैसले लेने पड़ते हैं. टिम सीफर्ट कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करके आए हैं. मिडिल ऑर्डर में वो काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं इसलिए उनको कल के मैच के लिए टीम में शामिल किया गया था."
साथ ही उन्होंने कहा, "शाकिब हमारे लिए बेहद अहम है. गेंदबाजी के साथ साथ वो बल्ले से भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. अगले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कारने पर विचार किया जा सकता है."