KKR vs PBKS Playing 11: वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के आठवें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर आगे बढ़ रही हैं. केकेआर और पंजाब के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 19 और पंजाब किंग्स ने 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं.


कगीसो रबाडा को मिली पंजाब की कैप


दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को पंजाब किंग्स की कैप मिली है. वह फ्रेंचाइजी के लिए डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले तक वह लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे. स्विंग गेंदबाज संदीप शर्मा की जगह कगीसो रबाडा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. 


कोलकाता ने किया हैरान करने वाला फैसला


कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेइंग इलेवन को लेकर एक हैरान करने वाला फैसला लिया है. अभी तक दोनों मैचों में शानदार विकेटकीपिंग करने वाले शेल्डन जैक्सन को आज बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह तेज गेंदबाज शिवम मावी को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है.




कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर.


यह भी पढ़ें-


KKR vs PBKS: यहां जानें कोलकाता और पंजाब के बीच मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन और पिच रिपोर्ट


IPL 2022: 'स्पीडस्टार' उमरान मलिक से लगी शर्त तो निकोलस पूरन ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी, देखें वीडियो