KKR vs PBKS: बेयरस्टो-शशांक का विस्फोटक प्रदर्शन, पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से चटाई धूल

KKR vs PBKS Match Highlights: पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद शतक जड़ा. शशांक सिंह ने नाबाद 68 रन बनाए.

एबीपी लाइव Last Updated: 26 Apr 2024 11:22 PM
KKR vs PBKS Live Score: पंजाब ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा

पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 261 रन बनाए. इसके जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 108 रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 9 छक्के लगाए. शशांक सिंह ने 28 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. उन्होंने 9 छक्के और 2 चौके लगाए. इससे पहले प्रभसिमरन सिंह ने 54 रनों की शानदार पारी खेली. राइली रूसो 26 रन बनाकर आउट हुए.


कोलकाता के लिए फिलिप साल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. वेंकटेश अय्यर ने 39 रनों का योगदान दिया. श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब के लिए शशांक का विस्फोटक अर्धशतक

पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह ने विस्फोटक अर्धशतक जड़ा. वे 25 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. शशांक ने 7 छक्के और 2 चौके लगाए हैं. बेयरस्टो 107 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 75 रनों की साझेदारी हुई है. पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों में 253 रन बनाए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब को जीत के लिए 34 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स को जीत के लिए 18 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है. बेयरस्टो 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. शशांक सिंह 21 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका लगाया है. पंजाब ने 17 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 228 रन बना लिए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: बेयरस्टो का विस्फोटक शतक

बेयरस्टो ने पंजाब के लिए विस्फोटक बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. वे 45 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो ने इस दौरान 8 छक्के और 8 चौके लगाए हैं. पंजाब को जीत के लिए 52 रनों की जरूरत है. पंजाब ने 16 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 210 रन बनाए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब का स्कोर 200 रनों के पार

पंजाब किंग्स ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जॉनी बेयरस्टो 97 रन बनाकर खेल रहे हैं. शशांक सिंह 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 201 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 61 रनों की जरूरत है.

KKR vs PBKS Live Score: शशांक-बेयरस्टो का विस्फोटक प्रदर्शन

पंजाब के लिए शशांक और बेयरस्टो विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. शशांक 8 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 66 रनों की जरूरत है.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स को जीत के लिए 83 रनों की जरूरत

पंजाब किंग्स को जीत के लिए 42 गेंदों में 83 रनों की जरूरत है. टीम ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो शतक के करीब हैं. वे 93 रन बनाकर खेल रहे हैं. शशांक सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब को दूसरा झटका, रूसो आउट

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. राइली रूसो 16 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सुनील नरेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 12.3 ओवरों में 178 रन बनाए हैं. बेयरस्टो 93 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब के लिए बेयरस्टो का विस्फोटक प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. बेयरस्टो 37 गेंदों में 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए हैं. रूसो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.


पंजाब ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 173 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 48 गेंदों में 89 रनों की जरूरत है.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब के लिए बेयरस्टो-रूसो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पंजाब किंग्स ने 11 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो 33 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 7 चौके और 6 छक्के लगा चुके हैं. राइली रूसो 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोलकाता के गेंदबाज इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब ने 10 ओवरों में बनाए 132 रन

पंजाब की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 132 रन बनाए हैं. उसे जीत के लिए 60 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है. बेयरस्टो 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. राइली रूसो 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब के लिए बेयरस्टो का अर्धशतक

पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने अर्धशतक जड़ा. वे 24 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. राइली रूसो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 9 ओवरों में 120 रन बनाए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब का स्कोर 100 रनों के पार

पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. जॉनी बेयरस्टो 21 गेंदों में 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. राइली रूसो 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 8 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 108 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 154 रनों की जरूरत है.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब को पहला झटका, प्रभसिमरन सिंह आउट

पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा. प्रभसिमरन 20 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. पंजाब ने 6 ओवरों में 93 रन बना लिए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: प्रभसिमरन सिंह का दमदार अर्धशतक

पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने दमदार अर्धशतक जड़ा. वे 20 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. बेयरस्टो 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 5 ओवरों में 69 रन बनाए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: प्रभसिमरन-बेयरस्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

पंजाब किंग्स ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 16 गेंदों में 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को जीत के लिए 205 रनों की जरूरत है. प्रभसिमरन और बेयरस्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब के लिए प्रभसिमरन की शानदार बैटिंग

पंजाब के लिए प्रभसिमरन शानदार बैटिंग कर रहे हैं. टीम ने तीसरे ओवर से 23 रन बटोरे. प्रभसिमरन 13 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रभसिरन ने चमीरा के ओवर में छक्का-चौका लगाया.

PBKS vs KKR Live Score: प्रभसिमरन ने हर्षित के ओवर में जड़े दो छक्के

पंजाब किंग्स ने दूसरे ओवर से 14 रन बटोरे. टीम ने 2 ओवरों में 22 रन बना लिए हैं. प्रभसिमरन सिंह 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने हर्षित राणा के ओवर में दो छक्के जड़े. जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने पंजाब को दिया 262 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 262 रनों का लक्ष्य दिया. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रन बनाए. फिलिप साल्ट ने 37 गेंदों में 75 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 10 गेंदों में 28 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 39 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 24 रन बनाए. रिंकू सिंह 5 रन बनाकर आउट हुए. रमनदीप सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह केकेआर ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 261 रन बनाए.


पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट लिया.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को पांचवां झटका, रिंकू आउट

कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा. रिंकू सिंह 5 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें हर्षल पटेल ने शिकार बनाया. 

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 19 ओवरों में बनाए 249 रन

कोलकाता ने 19 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 249 रन बना लिए हैं. वेंकटेश अय्यर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को अर्शदीप ने 2 विकेट दिलाए हैं. उन्होंने 4 ओवरों में 45 रन दिए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता को चौथा झटका, श्रेयस अय्यर आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा. श्रेयस अय्यर 10 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने शिकार बनाया. अब रिंकू सिंह बैटिंग करने पहुंचे हैं. केकेआर ने 18.3 ओवरों में 246 रन बनाए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: श्रेयस ने की सैम करन की धुलाई

श्रेयस अय्यर ने गेंदबाजों को भूत बना दिया है. उन्होंने सैम करन के ओवर में 3 छक्के और एक चौका लगाया. कोलकाता ने इस ओवर से 24 रन बटोरे. अय्यर 9 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता ने 18 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 239 रन बनाए.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 17 ओवरों में बनाए 215 रन

केकेआर की पारी के 17 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 3 विकेट के नुकसान के साथ 215 रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब को अर्शदीप सिंह, सैम करन और राहुल चाहर 1-1 विकेट दिला चुके हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 16 ओवरों में 206 रन बनाए

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 206 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 14 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को तीसरा झटका, रसेल आउट

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा. आंद्रे रसेल 12 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोलकाता का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 15.3 ओवरों में 203 रन बनाए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 2 विकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 15 ओवर के बाद 2 विकेट पर 190 रन है. वेंकटेश अय्यर 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जबकि आन्द्रे रसेल ने 9 गेंदों पर 14 रन बनाए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 14 ओवरों में बनाए 176 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स को सैम करन और राहुल चाहर ने 1-1 विकेट दिलाया है.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को दूसरा झटका, साल्ट 75 रन बनाकर आउट

सैम करन ने पंजाब किंग्स को बड़ी विकेट दिलाई है. फिलिप साल्ट 37 गेंदों में 75 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. कोलकाता ने 12.3 ओवरों में 163 रन बनाए हैं. केकेआर का दूसरा विकेट गिरा.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता का स्कोर 150 रनों के पार

कोलकाता नाइट राइडर्स ने का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 12 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए हैं. फिलिप साल्ट 34 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 11 ओवरों में बनाए 144 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के सात 144 रन बना लिए हैं. फिलिप साल्ट 32 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर ने 11वें ओवर से 7 रन बटोरे.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता को पहला झटका, सुनील नरेन आउट

राहुल चाहर ने पंजाब किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई. सुनील नरेन 32 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. केकेआर ने 10.2 ओवरों में 138 रन बनाए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 10 ओवरों में बनाए 137 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 137 रन बनाए. सुनील नरेन 31 गेंदों में 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलिप साल्ट 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के गेंदबाज इस जोड़ी को आउट नहीं कर पाए हैं. नरेन और साल्ट का तूफानी प्रदर्शन जारी है.

KKR vs PBKS Live Score: साल्ट का दमदार अर्धशतक

नरेन के बाद फिलिप साल्ट ने भी अर्धशतक जड़ा. वे 27 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. नरेन 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता ने 9 ओवरों में 118 रन बना लिए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: सुनील नरेन का तूफानी अर्धशतक

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन ने तूफानी अर्धशतक जड़ा. वे 24 गेंदों में 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. नरेन ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. साल्ट 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोलकाता ने 8 ओवरों में 105 रन बना लिए हैं. 

KKR vs PBKS Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे सुनील नरेन

केकेआर ने 7 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 83 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन अर्धशतक के करीब हैं. वे 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. फिलिप साल्ट 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब की ओर से बॉलिंग करते हुए राहुल चाहर ने 1 ओवर में 7 रन दिए हैं.

PBKS vs KKR Live Score: अर्शदीप ने छठे ओवर में दिए सिर्फ 6 रन

अर्शदीप सिंह ने पंजाब की मुकाबले में वापसी करवाने की कोशिश की है. उन्होंने छठे ओवर में महज 6 रन दिए. कोलकाता ने 6 ओवरों में 76 रन बनाए हैं. नरेन 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. साल्ट 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 5 ओवरों में बनाए 70 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 5 ओवरों में 70 रन बना लिए हैं. सुनील नरेन 14 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. साल्ट 16 गेंदों में 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.

KKR vs PBKS Live Score: साल्ट-नरेन ने पूरी की अर्धशतकीय साझेदारी

कोलकाता का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. सुनील नरेन और फिलिप साल्ट ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. नरेन 32 रन और साल्ट 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. केकेआर ने 4 ओवरों में 59 रन बनाए.


पंजाब ने बॉलिंग में लगातार चौथा बदलाव किया. लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. टीम के लिए चौथा ओवर रबाडा ने किया. उन्होंने 21 रन लुटा दिए.

KKR vs PBKS Live Score: साल्ट ने की हर्षल की धुलाई

पंजाब किंग्स ने तीसरा ओवर हर्षल पटेल को सौंपा. टीम को यह ओवर महंगा पड़ गया. हर्षल ने 18 रन लुटा दिए. कोलकाता के लिए फिलिप साल्ट ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. केकेआर ने 3 ओवरों में 38 रन बनाए. साल्ट 19 रन और नरेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने 2 ओवरों में बनाए 20 रन

कोलकाता के लिए दूसरा ओवर अच्छा रहा. टीम ने 13 रन बटोरे. केकेआर ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 20 रन बनाए हैं. सुनील नरेन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. साल्ट 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब की ओर से दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने किया.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता ने पहले ओवर में बनाए 7 रन

सैम करन ने काफी सधी हुई गेंदबाजी की. हालांकि इसके बावजूद सुनील नरेन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका निकाल लिया. कोलकाता ने पहले ओवर से 7 रन बटोरे. नरेन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. साल्ट 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता के लिए साल्ट-नरेन कर रहे हैं ओपनिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नरेन और फिलिप साल्ट ऑपनिंग करने आए हैं. पंजाब किंग्स के लिए सैम करन पहला ओवर कर रहे हैं.

PBKS vs KKR Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन (कप्तान), रिले रोसौव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

KKR vs PBKS Live Score: चमीरा को केकेआर ने दिया डेब्यू का मौका

कोलकाता ने दुष्मंथ चमीरा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वे डेब्यू मैच खेलेंगे. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

PBKS vs KKR Live Score: प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए स्टार्क, धवन अभी भी फिट नहीं

शिखर धवन अभी भी पंजाब की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. जॉनी बेयरस्टो की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. वहीं कोलकाता की प्लेइंग इलेवन से मिचेल स्टार्क बाहर हो गए हैं. वे चोटिल हैं.

KKR vs PBKS Live Score: पंजाब ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे.

KKR vs PBKS Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. पंजाब और कोलकाता के कप्तान मैदान पर पहुंचने के लिए तैयार हैं.

KKR vs PBKS Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा.आप मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

KKR vs PBKS Score Live Updates: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. केकेआर का अभी तक अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. उसने 7 में से 5 मैच जीते हैं. वहीं पंजाब ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. पंजाब के लिए कोलकाता के खिलाफ जीत आसान नहीं होगी. ये दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव कर सकती हैं.


केकेआर होम ग्राउंड पर खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. टीम के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. लिहाजा उनके खेलने पर संशय है. स्टार्क ने नेट्स में भी ज्यादा बॉलिंग नहीं की. उनके खेलने को लेकर फिलहाल किसी तरह की जानकारी नहीं मिली है. केकेआर वेंकटेश अय्यर को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. इस मुकाबले में सुनील नरेन भी अहम साबित हो सकते हैं.


पंजाब के लिए अभी तक रास्ता आसान नहीं रहा है. टीम ने 8 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं. हालांकि टीम के लिए एक अच्छी खबर यह है कि शिखर धवन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. धवन चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. अगर धवन की वापसी होती है तो वे ही कप्तानी करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन कप्तानी कर रहे थे. टीम अर्शदीप सिंह को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है. प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.


कोलकाता और पंजाब के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क/दुष्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा.


पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो/राइली रूसो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, कगीसो रबाडा, हर्षल पटेल.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.