KKR vs PBKS: मुंबई के वानखेड़े में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में केकेआर के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाज़ों पर हावी दिख रहे हैं. वहीं किंग खान की बेटी सुहाना खान और एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी केकेआर को सपोर्ट करने वानखेड़े पहुंची हैं. इस बीच पंजाब किंग्स के पावर हिटर शाहरुख खान के आउट होने पर दोनों ने गज़ब के रिएक्शन दिए, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. 






इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. उनका यह फैसला अब तक सही साबित हो रहा है. खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स की टीम ने 15 ओवर में 102 रनों पर आठ विकेट गंवा दिए हैं. पंजाब के सभी दिग्गज इस मैच में फ्लॉप रहे. वहीं शाहरुख खान की बात करें तो वह पांच गेंदों में शून्य पर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने कैच आउट कराया. 


अनन्या पांडे ने दिया ऐसा रिएक्शन


















कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा और राहुल चाहर.


यह भी पढ़ें-


KKR vs PBKS: यहां जानें कोलकाता और पंजाब के बीच मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन और पिच रिपोर्ट


IPL 2022: 'स्पीडस्टार' उमरान मलिक से लगी शर्त तो निकोलस पूरन ने दोनों हाथों से की गेंदबाजी, देखें वीडियो