KKR vs RCB IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ मैच में कोहली ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
![KKR vs RCB IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ मैच में कोहली ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज KKR vs RCB IPL 2020: Kohli set this special record against Kolkata, second batsman to do so in IPL KKR vs RCB IPL 2020: कोलकाता के खिलाफ मैच में कोहली ने बनाया यह खास रिकॉर्ड, आईपीएल में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/15233125/vk-main-now.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs RCB IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही बैंगलोर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस मैच में बैंगलोर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता को 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 84 रन ही बनाने दिए. कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन (30) के अलावा कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत बेहद अच्छी रही और 14वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया. इस मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 18 रनों की पारी खेली.
आईपीएल में विराट कोहली ने 500 चौके किए पूरे
विराट कोहली ने कोलकाता के खिलाफ 18 रनों की पारी में 2 चौके लगाए. इसके साथ ही उनके आईपीएल में 500 चौके पूरे कर लिए. विराट कोहली आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने यह कारनामा 187वें मैच में किया. सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. उन्होंने अब तक 169 मैचों में 575 चौके लगाए हैं. शिखर इस सीजन में अब तक 51 चौके लगा चुके हैं.
इस रिकॉर्ड के बेहद नजदीक हैं कोहली
विराट कोहली आईपीएल में 200 छक्के लगाने से महज एक छक्का दूर हैं. अब तक वे आईपीएल में 199 छक्के लगा चुके हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5वें बल्लेबाज हैं. आईपीएल में सर्वाधिक छक्के क्रिस गेल के नाम हैं. गेल अब तक 128 मैचों में 335 छक्के लगा चुके हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर डिविलियर्स (231), तीसरे नंबर पर धोनी (215) और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा (209) हैं. उम्मीद है कि कोहली इस रिकॉर्ड को भी अगले मैच में अपने नाम कर लेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)