KKR vs RCB IPL 2020: आईपीएल का 39वां मुकाबला बुधवार को कोलकाता और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. अब तक दोनों ही टीमों ने 9-9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें बैंगलोर ने 6 और कोलकाता ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. कोलकाता नाइटराइडर्स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी थी. वहीं पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान को हराया था.


अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मैच को जीतने की दोनों टीमों की कोशिश रहेगी, ताकि प्ले-ऑफ की राह आसान हो सके. वैसे इस सीजन में कोलकाता और बैंगलोर की टक्कर हो चुकी है. इस मैच में बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में बैंगलोर के एरोन फिंच, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 194 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में कोलकाता 20 ओवर में महज 112 रन ही बना सकी थी.


इस बल्लेबाज के खिलाफ विशेष रणनीति बना रही कोलकाता


कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने माना है कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती एबी डिविलियर्स होंगे. पिछले मैच में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में 33 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिससे टीम ने बड़ा स्कोर बनाया था.


इस सीजन में डिविलियर्स का डेथ ओवरों में स्ट्राइक रेट 243.38 का रहा है.  साथ ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए उनका एवरेज भी 57 है. टीम का मानना है कि खिलाड़ियों के बैंगलोर के खिलाफ पिछले मुकाबले में की गई गलतियों को सुधारकर डिविलियर्स व अन्य बल्लेबाजों को रोकना ही होगा. टीम के सभी गेंदबाजों ने डिविलियर्स के खिलाफ विशेष रणनीति बनाई है, ताकि उन्हें जल्दी पवेलियन भेजा जा सके.


पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी कोलकाता


बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में मिली करारी शिकस्त का बदला लेने के इरादे से कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अबु धाबी के मैदान पर उतरेगी. विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की खराब फॉर्म टीम के लिए लगातार चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि पिछले मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन के आने से टीम की गेंदबाजी को नई धार मिली है. अगर फर्ग्यूसन पिछले मैच जैसा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, तो कोलकाता को मैच जीतने में आसानी हो सकती है.