KKR vs RCB IPL 2020: आईपीएल का 39वां मुकाबला बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ जहां बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं कोलकाता की टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं. हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते थए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में राजस्थान को हराया था, वहीं कोलकाता ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. बैंगलोर 9 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, वहीं कोलकाता 9 मैचों में 5 जीत के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है. अबु धाबी में होने वाले इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.


कोहली, डिविलियर्स और चहल की तिकड़ी दिखाएगी दम


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. कोहली ने अब तक 9 मैचों में 57.83 के एवरेज से 347 रन बनाए हैं. वहीं अपनी तूफानी पारी से पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ 22 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाने एबी डिविलियर्स भी इन दिनों बैंगलोर की बल्लेबाजी को मजबूती दे रहे हैं. इसके अलावा बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिकल भी बल्ले से प्रभावित कर रहे हैं. गेंदबाजी में स्पिनर यजुवेंद्र चहल का अब तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ कोहली, डिविलियर्स औऱ चहल की तिकड़ी मैच का रुख बदलने में सक्षम है.


 


मोर्गन, कार्तिक और फर्ग्यूसन भी पासा पलटने में सक्षम


कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दोनों ने अब तक भले ही बड़ी पारियां नहीं खेली हैं, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के पास काफी क्षमता है और ये मैच का पासा पलटने में सक्षम हैं. पिछले मैच में मोर्गन ने मोर्गन ने 23 गेंदों पर 24 और कार्तिक ने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रनों की पारी खेलकर पारी को संभाला था. इसके अलावा कोलकाता के लिए पहला मैच खेलने वाले लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट चटकाकर घातक गेंदबाजी की थी. इतना ही नहीं उनकी दम पर ही कोलकाता ने सुपर ओवर में हैदराबाद को आसानी ने हरा दिया. उन्होंने सुपर ओवर में भी दो विकेट चटकाए और टीम की जीत की राह को आसान कर दिया.