KKR vs RCB IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स मंगलवार को अबु धाबी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच खेलेगी. अब तक कोलकाता और बेंगलोर ने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें बैंगलोर ने 6 और कोलकाता ने 5 मैच जीते हैं. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स तीसरे और नाइटराइडर्स चौथे नंबर पर है. इस मैच में वैसे तो दोनों टीमें बराबर की टक्कर की हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड कोलकाता के पक्ष में हैं. हालांकि विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जबरदस्त फॉर्म भी मैच का रुख बदल सकती है.
2017 के बाद बैंगलोर पर भारी पड़ी है कोलकाता
इस सीजन में अब तक भले ही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के स्टार खिलाड़ियों की प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन फिर भी पुराने रिकॉर्ड्स देखें, तो कोलकाता का पलड़ा बैंगलोर के खिलाफ भारी दिखाई दे रहा है. 2017 के बाद आईपीएल में अब तक कोलकाता और बैंगलोर की टीमों के बीच 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें 5 मैचों में नाइटराइडर्स ने बाजी मारी, वहीं 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बुधवार को होने वाला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा, क्योंकि बैंगलोर जबरदस्त फॉर्म में है.
अबु धाबी के मैदान पर अब तक सिर्फ एक मैच हारी है
कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिनमें 5 मैच उसने अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले हैं. खास बात यह है कि इन 5 मैचों में से टीम ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. सिर्फ एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस मैच को जीतकर अपना रिकॉर्ड बरकरार रख पाएगी या नहीं.