KKR vs RCB:  आईपीएल में सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर से होगा. दोनों ही टीमों ने अब तक 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है. बेहतर रन रेट के कारण जहां केकेआर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है, वहीं आरसीबी चौथे नंबर पर है. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी. खास बात यह है कि पिछले मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 52 गेंदों पर 90 रन बनाकर साफ कर दिया है कि बैंगलोर भी इस टूर्नामेंट में आगे तक जा सकती है.


 


जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी केकेआर


पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करने के बाद कोलकाता के भी हौसले बुलंद हैं. कोलकाता के गेंदबाजों ने चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आखिरी ओवरों में मैच का रुख बदल दिया था. पिछले मैचों में जीत मिलने से खिलाड़ियों का मनोबल भी ऊंचा है. कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 58 रनों की पारी खेली थी, जो टीम के लिए अच्छी खबर  है.


 


पिछले मैच में चोटिल आंद्रे रसेल के खेलने पर संशय


किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में आंद्रे रसेल कैच लेने के चक्कर में चोटिल हो गए थे. अगर उनकी चोट ठीक नहीं हो पाती, तो यह कोलकाता के लिए बहुत बड़ी समस्या हो सकती है.


 


रॉयल चैलैंजर्स की टीम पर एक नजर


विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मौरिस, मोइन अली, मुहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडीक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा.


 


कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पर एक नजर


दिनेश काíतक (कप्तान), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान.