KKR vs RCB IPL 2020: बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 82 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बैंगलोर ने 14वें ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया
LIVE
Background
KKR vs RCB IPL 2020: आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. यह मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी, तब बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब तक दोनों ही टीमों ने 9-9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें बैंगलोर ने 6 और कोलकाता ने 5 मैच जीते हैं. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर तीसरे और कोलकाता दूसरे नंबर पर काबिज है. आज के मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेंगी.
बैंगलोर के कोहली, फिंच और डिविलियर्स इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और कोलकाता के गेंदबाजों के लिए यह बड़ी चुनौती होगी. हालांकि अबु धाबी के मैदान पर कोलकाता का रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा है. टीम ने इस मैदान पर अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 4 मैचों में उसे जीत मिली है. इस मैदान ने टीम ने सिर्फ 1 मैच गंवाया है. केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन को आईपीएल समिति की तरफ से लीग में बॉलिंग करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन उनका आज खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीं आंद्रे रसेल की हैमस्ट्रिंग इंजरी भी टीम के लिए चिंता का विषय है. अगर रसेल फिट हुए तो उनका खेलना निश्चित है. लेकिन अनफिट होने पर उनकी जगह टॉम बैंटन की टीम में वापसी हो सकती है.
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
अबु धाबी का मैदान अन्य मैदानों की तुलना में आकार में बड़ा है. ऐसे में बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स सावधानी से लगाने होंगे. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है, लेकिन पिच से स्पिनर्स को भी कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहेगा.
कैसा रहेगा मौसम?
अगर मौसम की बात करें, तो अबु धाबी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती है. यहां ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंग्टन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज़ अहमद, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.