KKR vs RCB IPL 2020: बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची

कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 82 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे बैंगलोर ने 14वें ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 21 Oct 2020 10:33 PM
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. बैंगलोर के फिंच ने 16, पडिकल ने 25, गुरकीरत मान ने नाबाद 21 और विराट कोहली ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया.
लॉकी फर्ग्यूसन ने यह ओवर किया. हालांकि कोहली ने चौका लगाकर बैंगलोर को जीत के बिलकुल नजदीक पहुंचा दिया है. कप्तान कोहली और गुरकीरत मान ने 2 विकेट गिरने के बाद अच्छी बल्लेबाजी की. अब जीत के लिए सिर्फ 3 रनों की जरूरत है. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 82/2

विराट कोहली और गुरकीरत मान शानदार बल्लेबाजी कर तेजी से रन बटोर रहे हैं. अब बैंगलोर को जीत के लिए महज 8 रनों की जरूरत है. 12 ओवर के बाद स्कोर 77/2
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत के बेहद करीब पहुंच गई है. क्रीज पर कप्तान कोहली और गुरकीरत मान हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 67/2
वरुण चक्रवर्ती के ओवर में विराट कोहली ने एक चौका लगाया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर गुरकीरत मान ने भी एक चौका लगा दिया. 10 ओवर के बाद स्कोर 63/2
फर्ग्यूसन के दूसरे ओवर में गुरकीरत मान ने एक शानदार चौका लगाया. बैंगलोर को अब जीत के लिए 66 गेंदों पर महज 31 रनों की जरूरत है. 9 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 54/2

वरुण चक्रवर्ती अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. बैंगलोर की टीम लगातार अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है. इस ओवर में महज 2 रन मिले. 8 ओवर के बाद स्कोर 48/2
कोलकाता ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी पर लगाया है. उन्होंने ओवर की दूसरी ही बॉल पर आरोन फिंच को 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. क्रीज पर नए बल्लेबाज गुरकीरत सिंह आए हैं. हालांकि चौथी गेंद पर रन लेने के चक्कर में पडिकल 25 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज विराट कोहली आए हैं. 7 ओवर के बाद स्कोर 46/2
कोलकाता ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए लॉकी फर्ग्यूसन को गेंदबाजी पर लगाया है. उन्होंने ओवर की दूसरी ही बॉल पर आरोन फिंच को 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. क्रीज पर नए बल्लेबाज गुरकीरत सिंह आए हैं.
पावरप्ले का आखिरी ओवर वरुण चक्रवर्ती करने आए हैं. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिकल ने चौका लगा दिया. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोरकर टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं. 6 ओवर के बाद स्कोर 44/0
कोलकाता के पैट कमिंस अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. उन्हें एक विकेट की तलाश है. ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच ने शानदार चौका जड़ा. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 37/0
देवदत्त पडिकल ने पी कृष्णा के ओवर में एक चौका लगाया. वे लगातार रनों की गति को बढ़ा रहे हैं. ओवर की आखिरी बॉल पर फिंच ने भी चौका लगा दिया. इस तरह 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 28/0
पैट कमिंस अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. ओवर की तीसरी बॉल पर पडिकल ने शानदार चौका लगाया. दोनों बल्लेबाज बिना दबाव के बल्लेबाजी कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर 15/0
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से दूसरा ओवर प्रसिध कृष्णा ने किया. पडिकल और फिंच संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 8/0
85 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर की तरफ से देवदत्त पडिकल और आरोन फिंच ने ओपनिंग की. कोलकाता की तरफ से पहला ओवर पैट कमिंस ने किया. 1 ओवर के बाद स्कोर 4/0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 3, यजुवेंद्र चहल ने 2, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
बैंगलोर के गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. आखिरी ओवर में कुलदीप और लॉकी फर्ग्यूसन ने रन बटोरने की कोशिश की. हालांकि कुलदीप आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए. इस तरह 20 ओवर में कोलकाता की टीम 84 रन ही बना सकी. बैंगलोर को जीत के लिए 85 रनों का लक्ष्य मिला है.
मोहम्मद सिराज अपना आखिरी ओवर कर रहे हैं. आज के मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. फिलहाल क्रीज पर लॉकी फर्ग्यूसन और कुलदीप यादव स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 19 ओवर के बाद स्कोर 74/7
क्रिस मॉरिस अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं. इस ओवर में उन्होंने महज 3 रन दिए. 18 ओवर के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 68/7
फर्ग्यूसन ने इस ओवर में एक चौका लगाया. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 65/7
क्रीज पर बल्लेबाजी करने लॉकी फर्ग्यूसन आए हैं. दूसरे छोर पर कुलदीप यादव हैं. कोलकाता बेहद मुश्किल में फंस गई है. 16 ओवर के बाद स्कोर 58/7
कोलकाता नाइट राइडर्स के 7 विकेट गिर चुके हैं. मोर्गन 30 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस तरह कोलकाता बेहद मुश्किल में फंस गई है.
इयोन मोर्गन ने नवदीप सैनी के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है. हालांकि टीम के 6 विकेट पहले ही गिर चुके हैं. 15 ओवर के बाद स्कोर 52/6
क्रीज पर बल्लेबाजी करने कुलदीप यादव आए हैं. वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में 5 रन दिए. 14 ओवर के बाद स्कोर 46/6
कोलकाता नाइटराइडर्स के 6 विकेट गिर चुके हैं. पैट कमिंस 4 रन बनाकर आउट हो गए. यजुवेंद्र चहल की गेंद पर वे कैच आउट हो गए. कोलकाता की स्थिति मैच में बेहद कमजोर हो चुकी है. 13 ओवर के बाद स्कोर 41/6
इयोन मोर्गन और पैट कमिंस पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. वाशिंगटन सुंदर ने अपने ओवर में कोई रन नहीं दिया. 12 ओवर के बाद स्कोर 39/5
यजुवेंद्र चहल अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने दिनेश कार्तिक को पवेलियन भेजा था. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिए. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 39/5
बैंगलोर की तरफ से 10वां ओवर वाशिंगटन सुंदर ने किया. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिए. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 36/5
यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कार्तिक को आउट कर दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स मुश्किल में फंस गई है. क्रीज पर बल्लेबाजी करने पैट कमिंस आए हैं. 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 33/5
गेंदबाजी करने अब यजुवेंद्र चहल आए. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दिनेश कार्तिक को 4 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया. इस तरह कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
नवदीप सैनी को एक बार फिर गेंदबाजी पर लगाया गया है. उन्होंने पिछले ओवर में 10 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. इस ओवर में उनकी आखिरी बॉल पर मोर्गन ने छक्का जड़ दिया. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 30/4
इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इसुरु उदाना के इस ओवर में मोर्गन के बल्ले से एक चौका निकला. इस तरह 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 23/4
मोहम्मद सिराज अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. अब तक उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए हैं. क्रीज पर मौजूद दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन बेहद धीमी बल्लेबाजी करने आए हैं. 6 ओवर के बाद स्कोर 17/4
गेंदबाजी में फिर बदलाव करते हुए क्रिस मॉरिस को अटैक पर लगाया गया है. उन्होंने पिछले ओवर में सिर्फ 3 रन दिए थे. कोलकाता के दोनों बल्लेबाज काफी दबाव में हैं. अब पारी को आगे ले जाने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन पर है. 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 15/4
कोलकाता नाइटराइडर्स की खराब शुरुआत हुई है. अब तक टीम 4 अहम विकेट गंवा चुकी है. क्रीज पर दिनेश कार्तिक और कप्तान इयोन मोर्गन हैं. 4 ओवर के बाद स्कोर 14/4
कोलकाता नाइटराइडर्स के 4 विकेट गिरे, टॉम बैंटन 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उनका कैच मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर डिविलियर्स ने पकड़ा. सिराज अब तक 3 विकेट चटका चुके हैं.
बैंगलोर ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नवदीप सैनी को अटेक पर लगाया है. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद कोलकाता के बल्लेबाज काफी दबाव में आ गए हैं. सैनी की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल भी 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. क्रीज पर नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आए हैं. 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 13/3

पारी के दूसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने बिना कोई रन दिए कोलकाता के दो बड़े विकेट अपने नाम कर लिए. क्रीज पर नए बल्लेबाज बैंटन आए हैं. 2 ओवर के बाद स्कोर 3/2
कोलकाता नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट गिरा, नितीश राणा बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया.
बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज दूसरा ओवर करने आए हैं. ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी 1 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह कोलकाता को पहला झटका लग गया है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग करने आए हैं. बैंगलोर की तरफ से पहला ओवर क्रिस मॉरिस ने किया. 1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 3/0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवनः देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, मोहम्मद सिराज, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग इलेवनः शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), टॉम बैंटन, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, प्रसिद कृष्णा, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला.
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का टॉस कुछ देर में होगा.

बैकग्राउंड

KKR vs RCB IPL 2020: आईपीएल में आज कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा. यह मैच अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई थी, तब बैंगलोर ने कोलकाता को 82 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब तक दोनों ही टीमों ने 9-9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें बैंगलोर ने 6 और कोलकाता ने 5 मैच जीते हैं. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में बैंगलोर तीसरे और कोलकाता दूसरे नंबर पर काबिज है. आज के मैच को जीतकर दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेंगी.


बैंगलोर के कोहली, फिंच और डिविलियर्स इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और कोलकाता के गेंदबाजों के लिए यह बड़ी चुनौती होगी. हालांकि अबु धाबी के मैदान पर कोलकाता का रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा है. टीम ने इस मैदान पर अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 4 मैचों में उसे जीत मिली है. इस मैदान ने टीम ने सिर्फ 1 मैच गंवाया है. केकेआर के ऑलराउंडर सुनील नरेन को आईपीएल समिति की तरफ से लीग में बॉलिंग करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन उनका आज खेलना मुश्किल लग रहा है. वहीं आंद्रे रसेल की हैमस्ट्रिंग इंजरी भी टीम के लिए चिंता का विषय है. अगर रसेल फिट हुए तो उनका खेलना निश्चित है. लेकिन अनफिट होने पर उनकी जगह टॉम बैंटन की टीम में वापसी हो सकती है.


कैसा रहेगा पिच का मिजाज?


अबु धाबी का मैदान अन्य मैदानों की तुलना में आकार में बड़ा है. ऐसे में बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स सावधानी से लगाने होंगे. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया है, लेकिन पिच से स्पिनर्स को भी कुछ मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों ही टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकती हैं. इसके अलावा यह देखना दिलचस्प होगा कि यहां तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहेगा.
कैसा रहेगा मौसम?


अगर मौसम की बात करें, तो अबु धाबी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती है. यहां ओस की बड़ी भूमिका रह सकती है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन


शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन


देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंग्टन सुंदर,  क्रिस मॉरिस, शाहबाज़ अहमद, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.