KKR vs RCB IPL 2023: नितीश राणा ने टॉस जीता, लेकिन फाफ डु-प्लेसी ने लिया फैसला! देखें क्या है पूरा मामला
KKR vs RCB Toss Misunderstanding: केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच से पहले टॉस के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो अक्सर क्रिकेट के मैदान पर घटती नहीं है. आइए हम आपको इस घटना का वीडियो दिखाते हैं.
KKR vs RCB: आईपीएल का नौवां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टॉस के वक्त ही एक ऐसी घटना घटी जो क्रिकेट में कभी-कभी ही घटती है.
दरअसल, टॉस के दौरान केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने सिक्का उछाला और फाफ ने हेड कॉल किया, लेकिन मैच रेफरी को लगा कि फाफ ने टेल बोला है, और उन्होंने टॉस होस्ट कर रहे संजय मांजरेकर को बताया कि नितीश राणा ने टॉस जीता है. लेकिन तभी फाफ ने मैच रेफरी को कहा कि उन्होंने हेड बोला था. उसके बाद टॉस का विजेता फाफ यानी आरसीबी को घोषित किया गया. इस दौरान केकेआर के कप्तान नितीश राणा के चेहरे पर निराशा भी देखने को मिली कि मैच रेफरी ने उन्हें टॉस विजेता घोषित किया था लेकिन उस फैसले को बदल दिया गया.
टॉस से दौरान नाराज हुए नितीश राणा
हालांकि, संजय मांजरेकर ने नितीश राणा से पूछा कि क्या वह इस फैसले से खुश हैं, तो नितीश राणा ने कोई एतराज नहीं जताया. इस तरह से आरसीबी ने इस मैच में मजेदार अंदाज में टॉस जीता और केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. आरसीबी ने शुरुआत में काफी अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ 47 रन पर केकेआर के 3 बल्लेबाजों को आउट कर दिया.
केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर 3 रन, मंदीप सिंह 0, कप्तान नितीश राणा सिर्फ 1, और आंद्रे रसेल शून्य रन पर आउट होकर पवेलियन वापस चले गए. केकेआर की ओर से अफगानी ओपनर रहमूल्लाह गुरबाज़ ने 44 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरी छोर से केकेआर के सभी विकेट गिरते जा रहे थे और फिर शार्दुल ठाकुर का तूफान आया. उन्होंने मात्र 29 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 20 ओवर में 204 तक पहुंचा दिया. रिंकू सिंह ने भी 33 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर उनका बखूबी साथ निभाया. अब देखना होगा आरसीबी इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं.