RCB vs KKR: नो बॉल के बाद छक्के पर छिड़ा विवाद, कोलकाता-बेंगलुरु मैच में सरासर बेईमानी हुई?
RCB vs KKR Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला विवादों से घिरा रहा. अब छक्के को लेकर नया विवाद खड़ा हो रहा है.
RCB vs KKR Controversy For Six: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 36वां मुकाबला रविवार (21 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेला गया था. दोनों के हुआ मुकाबला रोमांच और विवादों से भरपूर रहा. पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर ने 222 रन बोर्ड पर लगाए, लेकिन फिर भी उन्हें आखिरी गेंद पर जीत नसीब हुई. बेंगलुरु को 1 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. मैच में विराट कोहली के विकेट पर खूब बवाल हुआ.
कोहली जिस गेंद पर आउट हुए उसे नो बॉल कहा जा रहा था, लेकिन थर्ड अंपायर ने उसे लीगल गेंद मानकर कोहली को आउट दे दिया. अब नो बॉल विवाद के बाद एक दूसरा विवाद सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अंपायर ने आरसीबी की बैटिंग के दौरान एक छक्के को चौका करार दिया था. अगर वह छक्का हो जाता तो आरसीबी मैच जीत जाती.
इस विवादित छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सुयश प्रभुदेसाई ने वरुण चक्रवर्ती पर लेग साइड में चौका लगाया. गेंद काफी देर तक हवा में रही थी. पहली नज़र में ऐसा ही लगा कि गेंद डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार गई है, लेकिन अंपायर ने इसे चौका करार दिया.
अब वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ अलग ढंग से पोस्ट किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि वीडियो के आखिरी हिस्से को ज़ूम और धीमा किया जाता है. इसके बाद गेंद सीधी बाउंड्री लाइन के पार गिरती हुई दिख रही है. हालांकि इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. हमारी तरफ से भी इस वीडियो पर कोई दावा नहीं किया जा रहा है.
Oh My God, How did they missed this, seems like a clear SIX 🧐
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 22, 2024
RCB lost by 1 Run, and if this SIX wasn't FOUR, then RCB would have won this do or die match 👀 with a ball spare 😌#RCBvsKKR #ViratKohli #MitchellStarc #EarthDay2024 #MIvRR #IPL2024pic.twitter.com/rQLMQPYaRj
गौरतलब है कि इस सीज़न अब तक खराब अंपायरिंग पर तमाम लोग उंगलियां उठा चुके हैं. ऐसे में अंपायरिंग को लेकर विवाद होना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों में भी अंपायरिंग पर सवाल उठे थे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: इस सीजन सबसे लम्बे छक्के मारने वाले टॉप पांच बल्लेबाज़, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान