KKR vs RCB: 'ग्रीन जर्सी' पहनकर मैदान पर उतरेगी आरसीबी, जानें इसमें कैसा रहा है रिकॉर्ड
IPL 2024: आरसीबी और केकेआर के बीच ईडन गार्डन्स में मैच खेला जाएगा. आरसीबी इस मुकाबले में अलग कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी.
RCB vs KKR IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोपहर 3.30 से शुरू होगा. आरसीबी को पिछले मुकाबले में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम अब बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी. अहम बात यह है कि इस मैच में आरसीबी की जर्सी का कलर बदला हुआ नजर आएगा. आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी.
आरसीबी ग्रीन जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी. आरसीबी ने अभी तक ग्रीन जर्सी में कुल 12 मैच खेले हैं. इस दौरान 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं उसे 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी का ग्रीन जर्सी में एक मैच बिना रिजल्ट का रहा था. अगर आरसीबी का इस सीजन में प्रदर्शन देखें तो वह निराशाजनक रहा है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ एक मैच जीत है. आरसीबी को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
गौरतलब है कि आरसीबी और केकेआर के बीच पिछला मैच बैंगलोर में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाए थे. इस दौरान विराट कोहली ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया था. उसके लिए वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक लगाया था.
बता दें कि आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसके पास सिर्फ 2 पॉइंट्स हैं. केकेआर की बात करें तो वह तीसरे पायदान पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं. केकेआर को 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं. अब केकेआर और आरसीबी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ें : IPL Record: डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले बल्लेबाज़, नंबर वन का नाम देख उड़ जाएंगे होश!