Kolkata vs Bangalore: आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. प्लेयर ऑफ द मैच वरुण चक्रवती और आंद्रे रसेल की घातक गेंदबाजी के आगे आरसीबी की टीम महज 92 रनों पर ढेर हो गई और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टीम के सभी खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि, जिस तरह का प्रदर्शन हमनें आज किया है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.


मैच के बाद मॉर्गन ने कहा, "हमनें जिस तरह से आज प्रदर्शन किया है ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. टीम में चाहे जितना भी टैलेंट हो ये तब तक मायने नहीं रखता जब तक आप इसको मैदान पर प्रदर्शन में बदलकर ये नहीं बता देते कि आप कितने मजबूत हैं. आज हमनें यहीं किया है."


पॉवरप्ले के खत्म होने से पहले मिले विकेट ने बदला सब कुछ 


केकेआर के कप्तान ने साथ ही कहा, "मुझे नहीं लगता कि विकेट में ज्यादा बदलाव हुआ. आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पॉवरप्ले की आखिरी गेंद पर विकेट मिलने के बाद सबकुछ बदल गया." साथ ही उन्होंने कहा, "हमनें मैक्स्वेल, एबी डिविलियर्स और विराट तीनों को ही सस्ते में आउट किया, ये भी बहुत कम ही देखने को मिलता है. एक ग़्रुप के तौर पर हम जैसी क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखकर अच्छा लगता है."


मॉर्गन ने कहा, "अभी हमें एकम लंबा सफर टाय करना है. आज इसकी सही शुरुआत हुई है, इस से हमारा आत्मविश्वास और बढ़ा है. इस साल आईपीएल में हमारा अब तक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन आज हमनें बेहतर स्टार्ट की है."


केकेआर ने नौ विकेट से जीता मैच 


केकेआर ने कल शेख जायेद स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी के दिये 93 रनों के लक्ष्य को केकेआर की टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. केकेआर की सलामी जोड़ी ने शानदार 82 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. शुभमन गिल ने 34 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली और वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की आतिशी पारी खेली.


इस से पहले टॉस जीतकर विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, पर उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ. वरुण चक्रवर्ती (3/13) और आंद्रे रसेल (3/9) की घातक गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर समेट दिया. इसके अलावा लॉकी फ़र्ग्युसन ने दो और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट अपने नाम किया.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021 PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कड़ी टक्कर, जानें किस टीम का पलड़ा भारी