KKR vs RCB Live: IPL में आज (6 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी. RCB ने जहां अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीता था, वहीं KKR को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 


यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा. KKR की टीम अपने होम ग्राउंड पर होने वाले इस मुकाबले के जरिए जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. हालांकि अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में KKR के लिए यह काम आसान नहीं होगा. उधर, RCB की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी. RCB की टीम भी अपने कई बड़े खिलाड़ियों के बिना मैदान में होगी, हालांकि इस टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि विराट कोहली शानदार लय में नजर आ रहे हैं.


कब और कहां देखें KKR vs RCB मुकाबला?
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मुकाबला आज (6 अप्रैल) शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अलग-अलग भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.


KKR vs RCB- किसका पलड़ा है भारी?
RCB की टीम इस मैच में जोश हेजलवुड, वानिंदु हसरंगा, रजत पाटीदार और रीस टॉप्ली जैसे बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजुदगी में उतरेगी. हालांकि इसके बावजूद इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की भरमार है. फिर टीम के कप्तान डुप्लेसिस और किंग कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. टीम के पास स्पिन और तेज गेंदबाजी में भी अच्छा संतुलन है. उधर, कोलकाता की टीम इस बार भी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन की जोड़ी पर ज्यादा निर्भर नजर आ रही है. ऐसे में RCB का पलड़ा KKR पर हावी नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें...


IPL के बादशाह हैं डेविड वॉर्नर, आंकड़ें देते हैं गवाही