KKR vs RCB: ईडन गार्डंस पर है मुकाबला, यहां बल्लेबाज आसानी से नहीं लगा पाएंगे चौका-छक्का; टॉस भी निभाएगा अहम भूमिका
RCB vs KKR Pitch Report: IPL में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर होगी. इस मैच में बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलेगी.
![KKR vs RCB: ईडन गार्डंस पर है मुकाबला, यहां बल्लेबाज आसानी से नहीं लगा पाएंगे चौका-छक्का; टॉस भी निभाएगा अहम भूमिका KKR vs RCB Pitch Report Eden Gardens Wicket helps fast and spin Bowlers KKR vs RCB: ईडन गार्डंस पर है मुकाबला, यहां बल्लेबाज आसानी से नहीं लगा पाएंगे चौका-छक्का; टॉस भी निभाएगा अहम भूमिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/06/a59316df9d6f5bc81822758408f4e89f1680759956884300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Eden Gardens Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज (6 अप्रैल) होने वाला मुकाबला ईडन गार्डंस पर खेला जाएगा. यहां की पिच अन्य भारतीय पिचों के मुकाबले बल्लेबाजों को उतनी मदद नहीं देती है. ऐसे में आज के मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाजों के लिए चौके-छक्के जमाना इतना आसान नहीं होगा.
ईडन गार्डंस की पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और स्पिनर्स को भी यहा टर्न मिलता है. मैच की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल सकती है. यहां की बाउंड्रीज भी बड़ी हैं. ऐसे में यहां अन्य IPL वेन्यू के मुकाबले बल्लेबाजी थोड़ी मुश्किल होगी. हालांकि दूसरी पारी के दौरान यहां औस मौजूद रहेगी, ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो सकती है.
टॉस निभाएगा अहम भूमिका
इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करती है. इसका कारण यही है कि शुरुआत में यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है और बाद में बल्लेबाजी आसान हो जाती है. IPL मैचों में यहां बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमें ही ज्यादा सफल हुई है. हालांकि टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगभग बराबरी का मामला रहा है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 और बाद में बल्लेबजी करने वाली टीम को 6 जीत हासिल हुई है.
ज्यादातर स्कोर 150 के ईर्द-गिर्द
ईडन गार्डंस में हुए 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक केवल एक बार 200 रन का आंकड़ा पार हुआ है. यहां ज्यादातर स्कोर 150 के आसपास रहा है. बड़ी बाउंड्रीज होने के कारण यहां विकटों के बीच दौड़ महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इस मामले में विराट कोहली अहम साबित हो सकते हैं. वह इस मैदान पर दूसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल यहां सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)