IPL 2020: KKR पर शानदार जीत के साथ विराट की सेना अब अंकतालिका में दूसरे नंबर पर, जानिए सभी टीमों का हाल
बुधवार रात हुए मुकाबले में आरसीबी की घातक गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 84 रन ही बना सकी. आरसीबी ने 13.3 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को हुए 39वें मैच में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही विराट की टीम ने अंकतालिका में भी छलांग लगाई और मुंबई को नीचे धकेलते हुए खुद दूसरे पायदान पर काबिज़ हो गई है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ये सीजन अब तक शानदार रहा है. विराट की कप्तानी वाली इस टीम ने अब कर सीज़न में 10 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें तीन में हार और सात में जीत के साथ टीम ने अपने नाम 14 अंक कर लिए हैं. आरसीबी की नेट रन रेट भी +0.182 हो गया है. अब रोहित शर्मा की मुंबई दूसरे पायदान पर खिसक गई है. हालांकि अगर मुंबई अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो फिर से वो पहले पायदान पर पहुंच जाएगी.
इस सीज़न अपने बेहतरीन खेल के दम पर दिल्ली कैपिटल्स पहले पायदान पर काबिज़ है. दिल्ली ने भी 10 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है. आरसीबी से मिली करारी हार के बाद अब केकेआर के लिए मुश्किलें खड़ी होती दिख रही है. 10 मैचों में पांच मुकाबले जीतने वाली केकेआर की टीम के पास 10 प्वाइंट हैं.
यहां देखें बाकी टीमों का हाल
आपको बता दें कि बुधवार रात हुए मुकाबले में आरसीबी की घातक गेंदबाज़ी के आगे कोलकाता की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 84 रन ही बना सकी. इसके जवाब में आरसीबी ने 13.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.