KKR vs RR: उमेश यादव की खतरनाक गेंद का शिकार बने देवदत्त पडिक्कल, देखें कैसे हुए आउट
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जा रहा है. इसमें उमेश यादव ने देवदत्त पडिक्कल का विकेट लिया.
![KKR vs RR: उमेश यादव की खतरनाक गेंद का शिकार बने देवदत्त पडिक्कल, देखें कैसे हुए आउट KKR vs RR Devdutt Padikkal out by Umesh yadav IPL 2022 Kolkata Knight Riders KKR vs RR: उमेश यादव की खतरनाक गेंद का शिकार बने देवदत्त पडिक्कल, देखें कैसे हुए आउट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/1a513ff8adaec451681bdbf26ded2eec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devdutt Padikkal Umesh yadav Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 47वां मैच खेला जा रहा है. इसमें केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दूसरी ओर राजस्थान के लिए जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल ओपनिंग करने आए. लेकिन देवदत्त ज्यादा देर टिक नहीं सके और उमेश यादव की गेंद का शिकार बन गए. वे 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम केकेआर पॉइंट टेबल में राजस्थान से काफी पीछे है. लेकिन इस मुकाबले में उसकी आक्रामक शुरुआत हुई. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कम ही समय में पहला विकेट दिला दिया. राजस्थान के ओपनर देवदत्त पडिक्कल तीसरे ओवर की पहली गेंद समझ नहीं पाए और फंस गए. उन्होंने सीधा शॉट खेल दिया, सामने ही खड़े उमेश ने आसानी से कैच ले लिया. इस तरह देवदत्त 5 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर है. उसने अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 3 मैचों में हार का सामना किया है. वहीं कोलकाता ने 9 मैच खेलते हुए सिर्फ 3 मैच जीते हैं. इसके साथ-साथ उसे 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की राजस्थान से नेट रन रेट में भी काफी पीछे है.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें -
यह भी पढ़ें : IPL 2022: वाइड बॉल फेंकने पर बॉलर पर गुस्सा हो गए थे धोनी, मैच जीतने के बाद की तारीफ
KKR vs RR: केकेआर के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे अनुकूल रॉय, जानें कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)