Andre Russell Record Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 47वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले राजस्थान ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं कोलकाता ने 9 में से 3 मैच जीते हैं. केकेआर की टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी. यह मैच टीम के दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे रसेल के लिए खास होने वाला है. वे एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. 


आंद्रे रसेल केकेआर के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 93 मैच खेले हैं और इस दौरान 1927 रन बनाए हैं. रसेल आईपीएल करियर के 2000 रन पूरे कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 73 रनों की जरूरत है. रसेल ने इस टूर्नामेंट में अब तक 10 अर्धशतक लगाए हैं. अगर वे 2000 रन बना लेते हैं तो माइकल हसी को पीछे छोड़ देंगे. इसके बाद वे नीतीश राणा का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. राणा ने अभी तक 2020 रन बनाए हैं. 


आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली  के नाम दर्ज है. कोहली ने 217 मैचों में 6469 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शिखर धवन हैं. धवन ने अब तक 201 मैच खेले हैं और इस दौरान 6091 रन बनाए हैं. धवन के बल्ले से दो शतक और 46 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 222 मैचों में 5766 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: सुनील गावस्कर ने बताया- 'उमरान मलिक की तेज गेंदों को कैसे खेलें बल्लेबाज'


IPL 2022: हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुकेश चौधरी के वाइड बॉल फेंकने पर धोनी 'फायर'