IPL 2024 KKR vs RR: राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 8 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने शतक लगाया. वहीं कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने सेंचुरी लगाई. हालांकि केकेआर इसके बावजूद हार गई. केकेआर की बड़ी वजह बटलर बने. लेकिन इसके साथ-साथ आखिरी छह ओवर भी उसकी हार का कारण रहे.
दरअसल कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 224 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में राजस्थान ने 14 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 128 रन बनाए. यहां तक मैच कोलकाता के पक्ष में रहा. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह उसी हार का बड़ा कारण बना. केकेआर ने आखिरी 6 ओवरों में मैच गंवाया. उसके गेंदबाज बटलर को रोकने में नाकाम रहे.
कोलकाता ने 15वां ओवर वरुण चक्रवर्ती को सौंपा. उन्होंने इस ओवर में 17 रन लुटाए. बटलर ने इस ओवर में चार चौके जड़े. वे 39 गेंदों में 58 रन बना चुके थे. केकेआर ने 16वां ओवर रसेल को दिया. रसेल ने इस ओर में 17 रन लुटाए. राजस्थान के लिए रोवमैन पॉवेल ने एक छक्का लगाया. वहीं बटलर ने भी छक्का जड़ दिया. इसके बाद सुनील नरेन ओवर करने आए. पोवेल ने पहली गेंद पर चौका लगाया. इसके बाद लगातार दो छक्के जड़े. हालांकि फिर आउट भी हो गए.
राजस्थान ने 17 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 178 रन बनाए. पोवेल के आउट होने के बाद ट्रेंट बोल्ट बैटिंग करने पहुंचे. केकेआर ने 18वां ओवर स्टार्क को सौंपा. बटलर ने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. लेकिन ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट रन आउट हो गए. हालांकि बटलर फिर भी नहीं रुके. इस ओवर से 18 रन आए. 19वां ओवर हर्षित राणा ने किया. इस ओवर राजस्थान को 19 रन बनाए. इसके बाद आखिरी ओवर में बटलर ने 9 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
बता दें कि राजस्थान ने कोलकाता को 2 विकेट से हराया. केकेआर ने ईडन गार्डन्स में पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें : Watch: KKR हारी फिर भी गम नहीं, शाहरुख ने खुद बटलर को रोककर दी जीत की बधाई