KKR vs RR: राजस्थान ने कोलकाता को 9 विकेट से हराया, यशस्वी जायसवाल का तूफानी प्रदर्शन

KKR vs RR IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराया. इस मुकाबले में यशस्वी ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली.

ABP Live Last Updated: 11 May 2023 10:47 PM
KKR vs RR: राजस्थान ने कोलकाता पर दर्ज की 9 विकेट से जीत

राजस्थान रॉयल्स ने एक तरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 9 विकेटों से हराया. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान ने 13.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. यशस्वी ने 47 गेंदों में 98 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. संजू सैमसन 48 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए. टीम के लिए युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 57 रन बनाए. टीम का एक भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका. राजस्थान का एक मात्र विकेट रन आउट की वजह से गिरा था.


 


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. यशस्वी 46 गेंदों में 94 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 48 रन बनाए हैं. टीम को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत है.

KKR vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 12 ओवरों में 140 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत है. यशस्वी 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 47 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हुई.

KKR vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 11 ओवरों में 127 रन बनाए. संजू सैमसन 25 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने 38 गेंदों में 83 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई है. अब राजस्थान को जीत के लिए 54 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान ने 10 ओवरों में बनाए 107 रन

राजस्थान ने 10 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 43 रनों की जरूरत है. यशस्वी 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई है. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया. टीम ने 9 ओवरों में 101 रन बनाए हैं. अब जीत के लिए 66 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है. यशस्वी 34 गेंदों में 81 रन बनाक खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 16 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान ने 8 ओवरों में बनाए 98 रन

राजस्थान ने 8 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 98 रन बनाए. यशस्वी 30 गेंदों में 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. संजू 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हुई है. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 72 रनों की जरूरत

राजस्थान ने 6 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 78 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 72 रनों की जरूरत है. यशस्वी 23 गेंदों में 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू ने 10 गेंदों में 12 रन बनाए हैं. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान ने 5 ओवरों में बनाए 68 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 68 रन बनाए. यशस्वी 23 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 4 गेंदों  में 2 रन बनाए हैं. इन दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है. कोलकाता की टीम बैकफुट पर जा चुकी है. 

KKR vs RR Live Score: राजस्थान ने 4 ओवरों में बनाए 59 रन

राजस्थान ने 4 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 59 रन बनाए. जायसवाल 19 गेंदों में 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन ने 1 रन बनाया है. टीम को जीत के लिए 91 रनों की जरूरत है. 

KKR vs RR Live Score: यशस्वी ने जड़ा इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक

यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 13 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. जायसवाल 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने 3 ओवरों में 54 रन बनाए हैं.

KKR vs RR Live Score: राजस्थान ने 2 ओवरों में बनाए 40 रन

राजस्थान ने 2 ओवरों में 40 रन बनाए. जायसवाल 9 गेंदों में 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. संजू सैमसन अभी खाता नहीं खोल सके हैं.

KKR vs RR Live Score: राजस्थान को लगा पहला झटका

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ओपनिंग करने आए. इस दौरान यशस्वी ने पहले ओवर 26 रन बना डाले. लेकिन अगले ही ओवर में जोस बटलर आउट हो गए. वे खाता तक नहीं खोल सके. बटलर को रसेल ने रन आउट किया.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने राजस्थान को दिया 150 रनों का लक्ष्य

कोलकाता ने राजस्थान को जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन बनाए. राजस्थान के लिए चहल ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 4 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा को एक सफलता हाथ लगी.


इनिंग्स ब्रेक.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता को लगा 7वां झटका

कोलकाता का 7वां विकेट गिरा. रिंकू सिंह 18 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने शिकार बनाया. कोलकाता ने 18.4 ओवरों में 140 रन बनाए.

RR vs KKR Live Score: कोलकाता ने 18 ओवरों में बनाए 139 रन

कोलकाता ने 18 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 139 रन बनाए. अनुकूल रॉय 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह ने 16 रन बनाए हैं. उन्होंने एक छक्का लगाया है. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने 17 ओवरों में बनाए 131 रन

कोलकाता ने 17 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बनाए. रिंकू सिंह 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. अनुकूल रॉय 2 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. चहल राजस्थान के लिए 3 विकेट ले चुके हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता को लगा छठा झटका

कोलकाता का छठा विकेट गिरा. युजवेंद्र चहल ने शार्दुल ठाकुर को आउट किया. शार्दुल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोलकाता ने 16.4 ओवरों में 129 रन बनाए हैं.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा

कोलकाता को पांचवां झटका लगा. वेंकटेश अय्यर शानदार पारी के बाद आउट हुए. अय्यर को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. वेंकटेश ने 42 गेंदों में 57 रन बनाए. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने 16 ओवरों में बनाए 127 रन

कोलकाता ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बनाए. वेंकटेश 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह ने 7 रन बनाए हैं. राजस्थान के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता के लिए अय्यर ने जड़ा अर्धशतक

कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने अर्धशतक पूरा किया. वे 39 गेंदों में 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. रिंकू सिंह ने 4 रन बनाए हैं. कोलकाता ने 15.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 118 रन बनाए हैं.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने 14 ओवरों में बनाए 110 रन

कोलकाता ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 110 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 35 गेंदों में 45 रन बनाए हैं. रिंकू सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए बोल्ट ने 2 विकेट लिए हैं. चहल और आसिफ एक-एक विकेट ले चुके हैं.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता को लगा चौथा झटका

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा. आंद्रे रसेल 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें केएम आसिफ ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम ने 13.3 ओवरों में 107 रन बनाए. अय्यर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब रिंकू सिंह बैटिंग करने पहुंचे हैं.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने पूरा किया 100 रनों का आंकड़ा

कोलकाता ने 100 रनों का स्कोर पूरा किया. टीम ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ ये रन बनाए हैं. वेंकटेश अय्यर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल ने 4 रन बनाए हैं. 

RR vs KKR Live Score: कोलकाता ने 12 ओवरों में बनाए 85 रन

कोलकाता ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 85 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. आंद्रे रसेल ने 4 रन बनाए हैं. राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने 1 ओवर में 3 रन देकर एक विकेट लिया है. ट्रेंट बोल्ट 2 विकेट ले चुके हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिरा. नीतीश राणा 17 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राणा ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए.

KKR vs RR Live Score: अर्धशतकीय साझेदारी के करीब पहुंचे राणा-अय्यर

कोलकाता ने 10 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 76 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंदों में 24 रन बनाए हैं. नीतीश राणा 16 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 47 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने पूरा किया 50 रनों का आंकड़ा

कोलकाता ने 50 रनों का स्कोर पूरा किया. टीम ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 50 रन बनाए. वेंकटेश 9 रन और राणा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने 7 ओवरों में बनाए 44 रन

कोलकाता ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 44 रन बनाए. नीतीश राणा 8 रन और वेंकटेश अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हुई है. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने 5 ओवरों में बनाए 35 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बनाए. नीतीश राणा 5 रन और वेंकटेश अय्यर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 ओवरों में 15 रन देकर 2 विकेट लिए हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता को लगा दूसरा झटका

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा. गुरबाज 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाया. गुरबाज ने इस पारी में दो छक्के और एक चौका लगाया. उनके आउट होने के बाद कप्तान नीतीश राणा बैटिंग करने पहुंचे हैं. कोलकाता ने 4.1 ओवरों में 29 रन बनाए हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने 3 ओवरों में बनाए 14 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बनाए. गुरबाज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेंकटेश अय्यर अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

KKR vs RR Live Score: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिरा. जेसन रॉय 8 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. रॉय को ट्रेंट बोल्ट ने शिकार बनाया. केकेआर ने 2.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बनाए.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता ने पहले ओवर में बनाए 6 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले ओवर में 6 रन बनाए. जेसन रॉय 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुरबाज अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 

KKR vs RR Live Score update: कोलकाता के लिए रॉय और गुरबाज कर रहे हैं ओपनिंग

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जेसन रॉय और रहमानल्लाह गुरबाज ओपनिंग करने आए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट को पहला ओवर सौंपा है.

KKR vs RR Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

KKR vs RR Live Update: राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल 

KKR vs RR Live Toss Update: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. कोलकाता के खिलाड़ी होम ग्राउंड पर पहले बैटिंग के लिए उतरेंगे. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. 

KKR vs RR Live Toss Update: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

कोलकाता और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए जल्द ही टॉस होगा. यह मैच शाम 7.30 बजे से ईडन गार्डन्स में खेला जाना है. इसके लिए शाम 7 बजे टॉस होगा.

KKR vs RR Live Update: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव मैच अपडेट

नमस्कार. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.





बैकग्राउंड

KKR vs RR IPL 2023 Eden Gardens Kolkata: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 56वां मैच खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाला यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. इन दोनों ही टीमों ने अभी तक 11-11 मैच खेले हैं और 5-5 में जीत दर्ज की है. कोलकाता होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. राजस्थान की टीम में ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो सकती है. 


कोलकाता ने पिछले दो मैचों में लगातार जीत दर्ज की है. वह ईडन गार्डन्स में भी जीत हासिल कर इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. लेकिन उनकी अब प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. उमेश ने नेट्स में रिंकू सिंह के साथ अभ्यास किया. वे गेंदबाजी करते हुए नजर आए. कप्तान नीतीश राणा से इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उन्होंने पिछले कई मुकाबलों में स्पिन के खिलाफ शानदार बैटिंग की है. लेकिन युजवेंद्र चहल ने रोक लगाए रखी है. इस मैच में चहल और नीतीश के बीच मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.


संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान को पिछले तीन मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. अब कोलकाता के खिलाफ भी मुकाबला आसान नहीं होगा. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज चोट की वजह से ब्रेक पर हैं. लेकिन इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. संजू के सामने जीत हासिल करने की बड़ी चुनौती है. वे प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं.


प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -


कोलकाता नाइट राइडर्स : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा/उमेश यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती


राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जाम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.