KKR vs RR: शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बैटिंग से बनाया रिकॉर्ड, कार्तिक-धोनी को छोड़ा पीछे
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के बैट्समैन शिमरोन हेटमायर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने धोनी और कार्तिक को पीछे छोड़ा.
![KKR vs RR: शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बैटिंग से बनाया रिकॉर्ड, कार्तिक-धोनी को छोड़ा पीछे KKR vs RR Shimron Hetmyer Most runs in 2022 IPL Death Overs Kolkata Knight Riders KKR vs RR: शिमरोन हेटमायर ने ताबड़तोड़ बैटिंग से बनाया रिकॉर्ड, कार्तिक-धोनी को छोड़ा पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/00597ff828c378546e43af86e5a2f535_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shimron Hetmyer Record Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 47वां मैच खेला जा रहा है. इसमें राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रनों का लक्ष्य दिया. राजस्थान के लिए अंत में शिमरोन हेटमायर ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 27 रन बनाए. हेटमायर ने इस छोटी और तूफानी पारी से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक समेत कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया.
हेटमायर आईपीएल 2022 के डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में धोनी, दिनेश कार्तिक और राहुल तेवतिया को पीछे छोड़ दिया. हेटमायर ने इस सीजन के डेथ ओवर्स में 185 रन बनाए हैं. इस मामले में दिनेश कार्तिक दूसरे स्थान पर हैं. कार्तिक ने 150 रन बनाए. जबकि राहुल तेवतिया तीसरे स्थान पर हैं. तेवतिया ने 129 रन बनाए हैं. दिग्गज बैट्समैन धोनी चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 122 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए हैं. हेटमायर के साथ-साथ संजू सैमसन ने भी अच्छी बैटिंग की. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. संजू ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. इनके अलावा करुण नायर और देवदत्त पडिक्कल कुछ खास नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: KKR के खिलाफ 22 रन बनाकर भी आईपीएल के 'बॉस' बने बटलर, तोड़ा कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड
KKR vs RR: उमेश यादव की खतरनाक गेंद का शिकार बने देवदत्त पडिक्कल, देखें कैसे हुए आउट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)