KKR vs RR: चहल को पछाड़ उमेश यादव के पास नंबर 1 का ताज हासिल करने का मौका, बस लेने होंगे इतने विकेट
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals: कोलकाता और राजस्थान के बीच मैच खेला जाएगा. इसमें उमेश यादव, चहल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
![KKR vs RR: चहल को पछाड़ उमेश यादव के पास नंबर 1 का ताज हासिल करने का मौका, बस लेने होंगे इतने विकेट kkr vs rr umesh yadav have chance take most wickets ipl 2022 yuzvendra chahal KKR vs RR: चहल को पछाड़ उमेश यादव के पास नंबर 1 का ताज हासिल करने का मौका, बस लेने होंगे इतने विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/02/e061f521279e10e4d0002b2ae7a8d46f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Umesh Yadav Yuzvendra Chahal Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 47वां मैच खेला जाएगा. इसमें उमेश यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वे युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 1 पर पहुंच सकते हैं. उमेश ने इस सीजन में अब तक शानदार गेंदबाजी की है. वहीं चहल ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को चकित किया है. लिहाजा इन दोनों के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है.
केकेआर ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 3 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 6 मैचों में हार का सामना किया है. लेकिन राजस्थान इस मामले में केकेआर से काफी आगे है. उसने 9 में से 6 मैच जीते हैं. जबकि 3 मैच गंवाए हैं. अब इन दोनों के बीच टक्कर होगी. इसी मुकाबले में उमेश और चहल के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ होगी. फिलहाल चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं.
आईपीएल 2022 में उमेश ने 9 मैच खेले हैं और इस दौरान 14 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. जबकि चहल ने 9 मैचों में 19 विकेट झटके हैं. चहल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. चहल और उमेश के बीच फिलहाल 5 विकेट की दूरी है. चहल के बाद दूसरे स्थान पर कुलदीप यादव हैं. कुलदीप ने 9 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. वहीं टी नटराजन भी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 17 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: इन दो विदेशी बल्लेबाजों के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड, गायकवाड़-कॉनवे चौथे नंबर पर
IPL 2022: रवि शास्त्री ने की ऋतुराज गायकवाड की तारीफ, कहा- 'उनके पास हर तरह के शॉट'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)