KKR vs SRH: उमरान मलिक की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, खुशी से झूमे डेल स्टेन
इस मैच में हैदराबाद के युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
![KKR vs SRH: उमरान मलिक की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, खुशी से झूमे डेल स्टेन KKR vs SRH, IPL 2022: Umran Malik Yorker Bowling at speed 150 Dismisses Shreyas Iyer Watch Video KKR vs SRH: उमरान मलिक की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड हुए श्रेयस अय्यर, खुशी से झूमे डेल स्टेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/7ef84542f33ef497d636f96b559660dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आईपीएल-15 में शुक्रवार को हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी और खींचा है. मैच के दौरान उन्होंने जिस तरह से श्रेयस अय्यर का विकेट हासिल किया है, उसके बाद से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अय्यर को किया क्लीन बोल्ड
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर तेज़ी से रन बनाकर कोलकाता की पारी को संभालने में लगे हुए थे. इस दौरान उमरान मलिक की एक गेंद को उन्हें रूम बना कर मारने की कोशिश की. वो इस कोशिश में पूरी तरह से विफल रहे और क्लीन बोल्ड हो गए. इस मैच में उमरान मलिक ने 2 विकेट हासिल किये.
— Maqbool (@im_maqbool) April 15, 2022
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज हुए फेल
2⃣nd wicket for Umran Malik! 👌 👌@Natarajan_91 takes a fine catch. 👍 👍#KKR lose their 5th wicket as Sheldon Jackson gets out.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/HbO7UhlWeq#TATAIPL | #SRHvKKR | @SunRisers pic.twitter.com/hv1MuF1SWH
कोलकाता के लिए डेब्यू कर रहे फिंच कुछ ख़ास नहीं कर सके और 7 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर 7 रन बना कर आउट हो गए. कोलकाता ने नरेन को आज ऊपर बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया था लेकिन वो भी एक सिक्स मार कर आउट हो गए.
श्रेयस और नीतीश ने संभाला
5⃣0⃣ for @NitishRana_27! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
A 32-ball half-century from the @KKRiders left-hander! 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/HbO7UhlWeq#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/p70b3tMsCA
तीन विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस और नीतीश को टीम संभाला. दोनों ने 39 रन की साझेदारी की. इस दौरान श्रेयस 28 रन बना कर आउट हो गए. अंत में नीतीश राणा ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार फिफ्टी बनाई. उनकी फिफ्टी और रसेल की तूफानी पारी की दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 175 रन बनाए. रसेल ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली. वहीं राणा 54 रन बना कर आउट हो गए.
Pace ➕ Accuracy ➕ Yorker 🟰 Timber Strike! ⚡️ ⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
Relive that brilliant Umran Malik delivery to dismiss Shreyas Iyer 🎥 🔽 #TATAIPL | #SRHvKKR | @SunRisers https://t.co/dvOYQrrz9k
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)