आईपीएल-15 में शुक्रवार को हैदराबाद और कोलकाता के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में युवा गेंदबाज़ उमरान मलिक ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी और खींचा है. मैच के दौरान उन्होंने जिस तरह से श्रेयस अय्यर का विकेट हासिल किया है, उसके बाद से वो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
अय्यर को किया क्लीन बोल्ड
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस अय्यर तेज़ी से रन बनाकर कोलकाता की पारी को संभालने में लगे हुए थे. इस दौरान उमरान मलिक की एक गेंद को उन्हें रूम बना कर मारने की कोशिश की. वो इस कोशिश में पूरी तरह से विफल रहे और क्लीन बोल्ड हो गए. इस मैच में उमरान मलिक ने 2 विकेट हासिल किये.
कोलकाता के सलामी बल्लेबाज हुए फेल
कोलकाता के लिए डेब्यू कर रहे फिंच कुछ ख़ास नहीं कर सके और 7 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद वेंकटेश अय्यर 7 रन बना कर आउट हो गए. कोलकाता ने नरेन को आज ऊपर बल्लेबाज़ी करने का मौका दिया था लेकिन वो भी एक सिक्स मार कर आउट हो गए.
श्रेयस और नीतीश ने संभाला
तीन विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस और नीतीश को टीम संभाला. दोनों ने 39 रन की साझेदारी की. इस दौरान श्रेयस 28 रन बना कर आउट हो गए. अंत में नीतीश राणा ने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार फिफ्टी बनाई. उनकी फिफ्टी और रसेल की तूफानी पारी की दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 175 रन बनाए. रसेल ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली. वहीं राणा 54 रन बना कर आउट हो गए.