IPL 2024 KKR vs SRH Qualifier 1 Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 की पहली फाइनलिस्ट बनी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने टूर्नामेंट के क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्त दी. कोलकाता के लिए यह एकतरफा जीत रही. टीम ने पहले बॉलिंग और फिर बैटिंग में कमाल करते हुए फाइनल में कदम रखा. दोनों के बीच क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. 


मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 19.3 ओवर में 159 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए राहुल त्रिपाठी ने 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस दौरान केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट झटके. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता ने 13.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. 


इस तरह एकतरफा मैच जीती केकेआर 


160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को ओपनिंग पर सुनील नरेन और रहमनुल्लाह गुरबाज़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 (20) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर टी नटराजन ने गुरबाज़ के विकेट से तोड़ा. गुरबाज़ ने 14 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए. फिर टीम को दूसरा झटका 67 रनों के स्कोर पर लगा जब दूसरे ओपनर सुनील नरेन को पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा. नरेन ने 16 गेंदो में 4 चौकों की मदद से 21 रन बनाए. 


इसके बाद केकेआर ने कोई विकेट नहीं गंवाया. यहां से वेंकटेश अय्यर और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. वेंकटेश और श्रेयस ने 97* (44 गेंद) रनों की साझेदारी की और केकेआर को महज़ 13.4 ओवर में जीत दिला दी. इस दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 58* और वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 51* रन बनाए.


 


ये भी पढ़ें...


KKR vs SRH: बैटिंग या बॉलिंग, क्या रहा हैदराबाद की बुरी तरह हार का कारण; ये रहीं तीन सबसे बड़ी वजह