कोलकाता ने जीता IPL 2024 का खिताब, फाइनल में हैदराबाद को बुरी तरह रौंदा; तीसरी बार बनी चैंपियन

KKR vs SRH IPL Final 2024: आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 26 May 2024 10:27 PM
KKR vs SRH Full Highlights: कोलकाता ने जीता आईपीएल 2024 का खिताब, फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया. खिताबी मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि, केकेआर के गेंदबाजों ने उनका यह फैसला गलत साबित कर दिया और हैदराबाद की टीम को 113 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 26 गेंद में 52 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. गेंदबाजी में आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा हीरो रहे. रसेल ने 3 विकेट झटके. वहीं स्टार्क और राणा को दो-दो सफलता मिलीं. 

KKR vs SRH Live Score: गुरबाज लौटे पवेलियन

9वें ओवर में 102 के कुल स्कोर पर कोलकाता का दूसरा विकेट गिर गया है. शाहबाज अहमद ने रहमानुल्लाह गुरबाज को LBW आउट किया. गुरबाज 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए. 

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का स्कोर 93/1

8 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 93 रन हो गया है. अब केकेआर तीसरी ट्रॉफी से सिर्फ 21 रन दूर है. वेंकटेश अय्यर सिर्फ 17 गेंद में 44 रन पर हैं. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज 29 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: अय्यर और गुरबाज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज ने सिर्फ 28 गेंद में 61 रनों की साझेदारी कर फाइनल मुकाबले में कोलकाता की जीत कंफर्म कर दी है. 6 ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 72 रन हो गया है. अब केकेआर तीसरी ट्रॉफी से सिर्फ 42 रन दूर है. वेंकटेश अय्यर सिर्फ 12 गेंद में 40 रन पर हैं. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज 22 गेंद में 4 चौकों की मदद से 21 रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का स्कोर 50 के पार

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 52 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर सिर्फ सात गेंद में 21 रन पर हैं. वह एक चौका और दो छक्के लगा चुके हैं. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज 21 गेंद में 4 चौकों की मदद से 20 रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का स्कोर 46/1

114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को वेंकटेश अय्यर और रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार शुरुआत दिलाई है. 4 ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 46 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर सिर्फ छह गेंद में 20 रन पर हैं. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज 16 गेंद में 15 रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: भुवनेश्वर के ओवर में आए 20 रन

तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने 20 रन दे डाले. अब कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट पर 37 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर पांच गेंद में 19 रन पर हैं. वहीं गुरबाज 11 गेंद में 9 रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का स्कोर 17/1

2 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर एक विकेट 17 रन है. दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने 12 रन दिए और एक विकेट झटका. गुरबाज 10 गेंद में आठ रन पर हैं. वहीं वेंकटेश अय्यर ने अभी खाता नहीं खोला है. 

KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने कोलकाता को पहला झटका दिया. सुनील नरेन दो गेंद में छह रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज अहमद ने उनका कैच लपका. 11 रनों पर केकेआर ने पहला विकेट गंवाया है. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद ने बनाया आईपीएल फाइनल का सबसे लोवेस्ट स्कोर

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सिर्फ 113 रनों पर ढेर हो गई. आईपीएल के फाइनल मुकाबले का यह सबसे लोवेस्ट स्कोर है. कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं मिचेल स्टार्क और हार्षित राणा ने दो-दो विकेट झटके. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. ट्रेविस हेड 00, अभिषेक शर्मा 02 और राहुल त्रिपाठी 9 रन बनाकर आउट हुए. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 16 और एडन मार्करम ने 20 रन बनाए. केकेआर के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के किसी भी बल्लेबाज की एक न चली. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 108/8

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट पर 108 रन है. पैट कमिंस 13 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन पर हैं. साथ में जयदेव उनादकट 9 गेंद में तीन रन पर हैं. दोनों किसी तरह स्कोर को 130 के पास ले जाने की कोशिश करेंगे. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 98/8

16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट पर 98 रन है. पैट कमिंस आठ गेंद में दो चौकों की मदद से 11 रन पर हैं. साथ में जयदेव उनादकट आठ गेंद में दो रन पर हैं. दोनों किसी तरह स्कोर को 130 के पास ले जाने की कोशिश करेंगे. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा

15वें ओवर में 90 के कुल स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आठवां विकेट गंवा दिया है. हर्षित राणा ने मेडन पर विकेट झटका. हेनरिक क्लासेन 17 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. क्लासेन को राणा ने बोल्ड आउट किया. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 90/7

14 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर सात विकेट पर 90 रन है. पैट कमिंस पांच गेंद में दो चौकों की मदद से 9 रन पर हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन 16 गेंद में 16 रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा

13वें ओवर में 77 रनों पर सनराइजर्स हैदराबाद के सात विकेट गिर गए हैं. अब्दुल समद चार गेंद में चार रन बनाकर आउट हो गए. समद को रसेल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. 

KKR vs SRH Live Score: चक्रवर्ती ने शाहबाज को भेजा पवेलियन

12वें ओवर में 71 रनों पर सनराइजर्स हैदराबाद ने छठा विकेट गंवा दिया है. शाहबाज अहमद सात गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए. शाहबाज को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया.  

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा

11वें ओवर में 62 रनों पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. एडन मार्करम 23 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए. मार्करम को आंद्रे रसेल ने कैच आउट कराया. रसेल का इस सीजन यह 17वां विकेट है. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 61/4

10 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 61 रन है. सुनील नरेन ने 10वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए. एडन मार्करम 20 गेंद में तीन चौकों के साथ 22 रन पर हैं. साथ में हेनरिक क्लासेन 9 गेंद में 10 रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 58/4

9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 58 रन है. हर्षित राणा ने 9वें ओवर में सात रन दिए. एडन मार्करम 18 गेंद में तीन चौकों के साथ 19 रन पर हैं. साथ में हेनरिक क्लासेन सात गेंद में आठ रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 50 के पार

8 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 51 रन है. सुनील नरेन ने आठवें ओवर में सिर्फ चार रन दिए. एडन मार्करम 17 गेंद में तीन चौकों के साथ 18 रन पर हैं. साथ में हेनरिक क्लासेन दो गेंद में दो रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: बर्थडे ब्वॉय नितीश रेड्डी लौटे पवेलियन

सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर हर्षित राणा ने बर्थडे ब्वॉय नितीश रेड्डी को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इस तरह हैदराबाद ने सिर्फ 47 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया. अब एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: वैभव अरोड़ा के ओवर में आए 17 रन

छठा ओवर वैभव अरोड़ा ने किया. इस ओवर में कुल 17 रन आए. दो चौके एडन मार्करम ने मारे तो एक छक्का नितीश रेड्डी ने जड़ा. 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन है. मार्करम 11 गेंद में 15 और रेड्डी छह गेंद में आठ रन पर हैं. दोनों के बीच 10 गेंद में 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका दिया. 21 के कुल स्कोर पर हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा है. राहुल त्रिपाठी 13 गेंद में एक चौके की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वह नो लुक शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हुए. रमनदीप सिंह ने उनका कैप लपका. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 21/2

4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 21 रन है. चौथा ओवर वैभव अरोड़ा ने किया. इस ओवर में सिर्फ छह रन आए, जिसमें तीन वाइड रहीं. राहुल त्रिपाठी 11 गेंद में 09 और एडन मार्करम सात गेंद में पांच रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: हैदराबाद का स्कोर 15/2

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 15 रन है. तीसरा ओवर स्टार्क ने किया और इसमें दो चौके पड़े. राहुल त्रिपाठी आठ गेंद में सात और एडन मार्करम चार गेंद में चार रन पर हैं. 

KKR vs SRH Live Score: ट्रेविस हेड भी लौटे पवेलियन

पहले ओवर में स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को बोल्ड मारा तो दूसरे ओवर में वैभव अरोड़ा ने ट्रेविस हेड को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. दो ओवर में सिर्फ छह रन पर हैदराबाद को दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट चुके हैं.  

KKR vs SRH Live Score: स्टार्क ने अभिषेक को मारा बोल्ड

मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका दे डाला. स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को शानदार गेंद पर बोल्ड मारा. अभिषेक पांच गेंद में दो रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

इनमें से कोई होगा कोलकाता का इम्पैक्ट प्लेयर

अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, नितीश राणा, केएस भरत, शरफेन रदरफोर्ड

इनमें से कोई होगा हैदराबाद का इम्पैक्ट प्लेयर

उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन

KKR vs SRH Live Updates: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. पिछले मैच में यहां ओस नहीं दिखी थी. इसी वजह से कमिंस ने पहले बैटिंग चुनी है. 

KKR vs SRH Live Updates: चेपॉक पहुंची दोनों टीमें, कुछ देर में टॉस

खिताबी मुकाबले के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें चेपॉक यानी एमए चिदंबरम स्टेडियम पहुंच गई हैं. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिताबी मुकाबले का लाइव स्कोर और मैच से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, Final: आईपीएल 2024 का आज फाइनल है. सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें खिताब के लिए चेपॉक में लड़ेंगी. अच्छी बात यह है कि अगर आज बारिश होती है तो फिर कल फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दरअसल, खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. 


इस सीजन दो बार हैदराबाद को हरा चुकी है कोलकाता


केकेआर की टीम इस सीजन शानदार लय में दिखी है. श्रेयस अय्यर की टीम ने हैदराबाद को पहले लीग स्टेज में हराया था और फिर पहले क्वालीफायर में बुरी तरह मात दी थी. ऐसे में आज भी उनका मनोबल ऊंचा रहेगा. हालांकि, सनराइजर्स के पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनको हल्के में लेना केकेआर के लिए भारी भी पड़ सकता है. 


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 


कोलकाता और हैदराबाद के बीच फाइनल मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है. ऐसे में पिच के लिहाज़ से केकेआर का पलड़ा काफी भारी दिख रहा है. दरअसल, दोनों टीमों के स्पिनर्स पर नजर डालें तो कोलकाता के पास बेहतरीन क्वालिटी के स्पिन गेंदबाज हैं. इसमें वरुण चक्रवर्ती 20 और सुनील नरेन 16 विकेट ले चुके हैं. 


हैदराबाद और कोलकाता के हेड टू हेड आंकड़े


सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स अब तक आईपीएल के इतिहास में 27 बार आमने-सामने आए हैं. ये हैरान कर देने वाला तथ्य है कि इन 27 मुकाबलों में 66 प्रतिशत मौकों पर KKR विजयी रही है. कोलकाता ने 18 बार जीत दर्ज की है, वहीं SRH केवल 9 बार विजय प्राप्त कर सकी है. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती 
इम्पैक्ट प्लेयर- अनुकूल रॉय/नीतीश राणा


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-  ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर- शाहबाज़ अहमद/उमरान मलिक

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.