KKR vs SRH: ताश के पत्तों की तरह बिखरा हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, मायूस हुईं काव्या मारन, रिएक्शन वायरल
IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर के बीच आईपीएल का फाइनल मैच चल रहा है. एसआरएच के खराब परफॉर्मेंस की वजह से पूरा खेमा मायूस लग रहा है. टीम की मालिक काव्या मारन भी बेहद मायूस नजर आ रही हैं.
![KKR vs SRH: ताश के पत्तों की तरह बिखरा हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, मायूस हुईं काव्या मारन, रिएक्शन वायरल KKR vs SRH Kavya Maran felt unhappy with team performance reaction goes viral KKR vs SRH: ताश के पत्तों की तरह बिखरा हैदराबाद का टॉप ऑर्डर, मायूस हुईं काव्या मारन, रिएक्शन वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/26/b896ae00fbdf3b1437f3d2fbf70742341716736337418208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs SRH 2024: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और केकेआर (Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल (IPL Final) का फाइनल मैच चल रहा है. खबर लिखे जाने तक 16.1 ओवर तक हैदराबाद ने मात्र 99 रन बनाए हैं, जबकि उसके 8 विकेट गिर चुके हैं. एसआरएच (SRH) के खराब परफॉर्मेंस की वजह से पूरा खेमा मायूस लग रहा है. टीम की मालिक काव्या मारन (Kavya Maran Viral Reaction) भी बेहद मायूस नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी मायूसी भरी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने उनकी तस्वीर को देख अपना रिएक्शन दिया है.
कोलकाता ने इस मैच में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा है. हैदराबाद के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होकर वापस जा रहे हैं. टीम को खराब प्रदर्शन को देख काव्या मारन बिल्कुल खुश नहीं लग रही हैं. काव्या का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पिछले मैच में काव्या टीम के फाइनल में पहुंचने पर बेहद खुश नजर आ रही थीं. वहीं, इस समय उनके चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती है.
Kavs looks devastated 💔 😢 #KKRvsSRH #KavyaMaran pic.twitter.com/iTgorJKpQl
— TonyStark (@90Jarvis) May 26, 2024
Sad kavya Maran pic.twitter.com/fOv5YQpnPt
— ShivRaj Yadav (@shivayadav87_) May 26, 2024
#KKRvsSRH
— Sanju Choudhary (@SanjayC33406667) May 26, 2024
Kavya Maran Right Now 💔🥲 pic.twitter.com/dY43KZ9Lyw
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)