KKR vs SRH Interesting Facts: IPL के इस सीजन से पहले तक सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हमेशा सबसे बेहतर इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज रहे हैं लेकिन इस सीजन में उनकी खूब धुनाई हो रही है. हालांकि इस सीजन से पहले तक जब सुनील नरेन के सामने हर बल्लेबाज एक-एक रन निकालने के लिए संघर्ष करता था, तब भी राहुल त्रिपाठी इस गेंदबाज के खिलाफ खूब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते थे. वह आज तक सुनील नरेन की गेंदों पर आउट नहीं हुए हैं. इसी तरह KKR के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी टीम इंडिया के टी20 स्पेशलिस्ट फॉस्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार की गेंदों पर खूब रन बरसाते रहे हैं. आज KKR और SRH मैच से पहले जानें ऐसे कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
- राहुल त्रिपाठी vs सुनील नरेन: राहुल त्रिपाठी ने टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन की 48 गेंदों का सामना किया है और 147.91 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 71 रन जड़े हैं. वह इस दौरान एक बार भी नरेन का शिकार नहीं बने हैं.
- आंद्रे रसेल vs भुवनेश्वर कुमार: आंद्रे रसेल ने टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार की 34 गेंद पर 211.76 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं. वह इस दौरान दो बार इस तेज गेंदबाज का शिकार बने हैं.
- भुवनेश्वर कुमार vs जेसन रॉय: जेसन रॉय के लिए भुवनेश्वर कुमार हमेशा से बड़ी चुनौती रहे हैं. टी20 क्रिकेट में भूवी की 70 गेंदों पर रॉय केवल 64 रन बना पाए हैं. इस दौरान भूवी ने तीन बार जेसन रॉय को आउट किया है.
- मंयक अग्रवाल/राहुल त्रिपाठी vs आंद्रे रसेल: मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल के आगे ज्यादा देर नहीं टिक पाते हैं. रसेल ने इन दोनों के सामने महज 43 गेंदें फेंकी हैं और कुल 6 बार इन दोनों को पवेलियन भेजा है.
- एडन मारक्रम vs लेग स्पिन: केकेआर के लिए इस सीजन लेग स्पिनर सुयश शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने ही गेंदबाजी में कुछ हद तक कामयाबी हासिल की है. लेकिन SRH के कप्तान एडन मारक्रम का IPL में लेग स्पिनर्स के खिलाफ रिकॉर्ड लाजवाब रहा है. लेग स्पिनर्स के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 46.50 और स्ट्राइक रेट 145+ रहा है.
यह भी पढ़ें...