KKR vs SRH: बेहद रोचक होगा इन खिलाड़ियों का आमना-सामना, दिलचस्प रहे हैं पिछले आंकड़े
SRH vs KKR: IPL में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी.
KKR vs SRH Key Battles: IPL में आज (14 अप्रैल) जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टक्कर होगी तो दोनों टीमों के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों पर खास नजरें टिकी रहेंगी. ये वे खिलाड़ी हैं, जिनके बीच गेंद और बल्ले से टी20 क्रिकेट में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है. गेंद और बल्ले की इन जंगों में कभी KKR का खिलाड़ी हावी रहा है तो कभी SRH के प्लेयर ने बाजी मारी है. जानें ये खिलाड़ी कौन हैं और इनके बीच गेंद और बल्ले की जंग के रोचक आंकड़े क्या हैं...
राहुल त्रिपाठी बनाम सुनील नरेन: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर सुनील नरेन सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के सामने पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. त्रिपाठी ने नरेन की 48 गेंद पर 150 की स्ट्राइक रेट से 71 रन जड़े हैं. इस दौरान नरेन एक बार भी राहुल त्रिपाठी को आउट नहीं कर सके हैं.
It's gonna be 𝔇𝔥𝔬𝔬𝔪 𝔇𝔞𝔞𝔪! 🔥 pic.twitter.com/GHPcuuqEoj
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2023
आंद्रे रसेल बनाम भुवनेश्वर कुमार: KKR के ताबड़तोड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. टी20 क्रिकेट में रसेल ने भूवी की 31 गेंद पर 63 रन जड़े हैं. इस दौरान रसेल केवल एक बार भूवी की गेंद पर आउट हुए हैं.
Preps 🔛 for the Friday Night Blockbuster! 💪🔥#KKRvSRH | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/bnONvsH9Km
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 14, 2023
एडन मारक्रम बनाम वरुण चक्रवर्ती: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम का बल्ला KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ जमकर बरसता है. मारक्रम ने टी20 क्रिकेट में वरुण की 20 गेंदों पर 40 रन जड़े हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड में हावी रही है KKR
KKR और SRH के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. कोलकाता के ईडन गार्डंस पर यह मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 14 मैचों में कोलकाता को जीत हासिल हुई है. पिछले पांच हेड टू हेड मुकाबलों में भी कोलकाता ने तीन मैच जीत हैं.
यह भी पढ़ें...
CSK Injury List: बढ़ती जा रही है CSK के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, धोनी भी घुटने की चोट से जूझ रहे