आईपीएल 15 में शुक्रवार को KKR का सामना SRH से होगा. इस मैच में जहां KKR के पास दिल्ली से मिली हार को भूलाकर एक नई शुरुआत करने का मौका होगा. वहीं, हैदराबाद की टीम इस मैच में किसी भी तरह से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. हैदराबाद अपने पिछले लगातार दो मैच जीतकर आई है. ऐसे में टीम के पास लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का मौका होगा. तो आइये जानते है कि कल के मैच में कोलकता और हैदराबाद किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. 


कोलकाता कर सकती है बदलाव 


कोलकाता के लिए सबसे बड़ी समस्या अजिंक्य रहाणे का फॉर्म हैं. रहाणे लगातार फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में टीम उनकी जगह फिंच को टीम में शामिल कर सकती है. इसके अलावा उनके आने पर सैम बिलिंग्स को भी बाहर बैठना पड़ सकता है. 


कोलकाता की संभावित XI: 


वेंकटेश अय्यर, आरोन फिंच,  श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, रसिख सलाम, पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती


हैदराबाद में हो सकता है बदलाव 


हैदराबाद के लिए इस मैच से पहले बुरी खबर है. स्टार ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है. 


हैदराबाद की संभावित XI: 


अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन. 


पिच रिपोर्ट 


ये मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहता है. यहां पर 177 रन सबसे कम स्कोर है. इसके अलावा लाइट में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है. ऐसे में टीम टॉस जीतकर गेंदबाज़ी ही करना चाहेगी. 


KKR है मजबूत 


भले ही KKR अपना पिछला मैच हार गई हो लेकिन उसके पास अभी भी एक अच्छी टीम है. हैदराबाद अभी भी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. ऐसे में KKR के पास जीत हासिल कर विनिंग ट्रैक पर वापस आने का मौका है.  


यह भी पढ़ें-


IPL 2022: दिल्ली और कोलकाता के मैच में एक खूबसूरत लड़की ने लूट ली महफिल, दीवाने हुए लोग


Watch: कोलकाता के खिलाफ 'सुपरमैन' बने कुलदीप यादव, लंबी दौड़ लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच