KKR vs SRH: हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंची कोलकाता, क्वालीफायर मुकाबले में 8 विकेट से मारी बाज़ी
KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: कोलकाता नाइट राइडर्स ने 38 गेंद शेष रहते ही 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर 51 और श्रेयस अय्यर 58 रन पर नाबाद लौटे.
LIVE
Background
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आज फाइनल के टिकट के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के पास कई विस्फोटक बल्लेबाज हैं, ऐसे में हमें आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है.
आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच केकेआर और हैदराबाद के बीच है. इस मैच में जो जीतेगा, वो सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगा. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम एलिमिनेटर मैच के विजेता के साथ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी.
बारिश ने डाला खलल तो फाइनल में होगी केकेआर
बता दें कि प्लेऑफ में सिर्फ फाइनल मैच के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है. क्वालीफायर- 1, क्वालीफायर-2 और एलिमिनेटर मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है. अगर इन मैचों में बारिश होती है तो पहले कम से कम पांच ओवर का मैच कराने की कोशिश की जाएगी. अगर पांच ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर होगा. वहीं अगर सुपर ओवर की गुजांइश भी नहीं बन पाती है तो फिर प्वाइंट्स टेबल की रैंकिंग के आधार पर फैसला होगा.
कोलकाता और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें श्रेयस अय्यर की टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है. हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम अब तक 17 मुकाबले जीत चुकी है. वहीं कोलकाता के खिलाफ हैदराबाद ने सिर्फ 9 मैच ही जीते हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां 200 का लक्ष्य आसानी से चेज़ हो जाता है. कोलकाता और हैदराबाद का मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद भी मिलती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद की की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), सनवीर सिंह, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत वियास्कंथ
इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन
KKR vs SRH Full Highlights: कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदा
आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 159 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में कोलकाता ने 13.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इसके साथ ही केकेआर फाइनल में पहुंच गई है. कोलकाता के लिए पहले मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके. वहीं बैटिंग में वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद में नाबाद 51 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में नाबाद 58 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. अब सनराइजर्स हैदराबाद 24 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी.
KKR vs SRH Live Score: वेंकटेश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक
वेंकटेश अय्यर ने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वहीं श्रेयस अय्यर 20 गेंद में 36 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. केकेआर को जीत के लिए सिर्फ 18 रन चाहिए.
KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का स्कोर 129-2
कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल में प्रवेश करने से अब कुछ कदम दूर है. 12 ओवर में केकेआर का स्कोर 2 विकेट पर 129 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर 24 गेंद में 44 रन पर हैं. वह 5 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 17 गेंद में 30 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का स्कोर 119-2
11 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 119 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर 21 गेंद में 39 रन पर हैं. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर 15 गेंद में 25 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.
KKR vs SRH Live Score: कोलकाता का स्कोर 107-2
10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर दो विकेट पर 107 रन हो गया है. वेंकटेश अय्यर 19 गेंद में 38 रन पर हैं. वह 4 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. श्रेयस अय्यर 11 गेंद में 14 रन पर हैं. मैच अब पूरी तरह से केकेआर के हाथ में है.