KKR vs SRH Live Streaming: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव मुकाबला कब और कहां देखें?
SRH vs KKR: IPL के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है. ऐसे में यह मुकाबला कड़ी टक्कर का हो सकता है.
![KKR vs SRH Live Streaming: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव मुकाबला कब और कहां देखें? KKR vs SRH Live Telecast Online Streaming Free When and Where to Watch Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders IPL Match KKR vs SRH Live Streaming: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का लाइव मुकाबला कब और कहां देखें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/8a7a889bc83b1e9a48a501aeb0fa34231681446098011300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KKR vs SRH Live Telecast: IPL में आज (14 अप्रैल) होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें इस सीजन में अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. कोलकाता को जहां दो मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं हैदराबाद की टीम ने एक मुकाबला जीता है. अपने-अपने पिछले मैचों में यह दोनों टीमें विजय रही है. ऐसे में आज के मुकाबले में यह टीमें अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगी.
इस IPL में कोलकाता और हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी. कोलकाता अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ हार गई थी. दूसरे मैच से इस टीम ने वापसी की. कोलकाता ने दूसरे मैच में RCB और तीसरे मैच में GT को शिकस्त दी. फिलहाल यह टीम अब अच्छी लय में नजर आ रही है. उधर, सनराइजर्स ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवा दिए थे, लेकिन तीसरे मुकाबले में इस टीम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं. ऐसे में आज का मुकाबला रोचक हो सकता है.
वैसे, इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में KKR का ही पलड़ा हावी रहा है. इन टीमों के बीच 23 मुकाबलों में 14 मैच KKR ने जीते हैं और 8 मुकाबले SRH के नाम रहे हैं. पिछले 5 मैचों में भी KKR ही भारी पड़ी है. इन 5 में से KKR को तीन में जीत हासिल हुई है.
Confidence ⬆️ Anticipation ⬆️ Matchday Fever ⬆️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 14, 2023
Onto a Friday Night Blockbuster! 📽️🍿#KKRvSRH | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/ZROAf919CO
कब और कहां देखें मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला आज (14 अप्रैल) रात 7.30 पर शुरू होगा. कोलकाता के ईडन गार्डंस पर दोनों टीमें टकराएंगी. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
CSK Injury List: बढ़ती जा रही है CSK के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट, धोनी भी घुटने की चोट से जूझ रहे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)