KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर में कौन मारेगा बाज़ी? यहां मिलेगा जवाब
SRH vs KKR: IPL 2023 के 19वें मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें इस सीजन में तीन-तीन मुकाबले खेल चुकी हैं. KKR को दो और SRH को एक में कामयाबी मिली है.
![KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर में कौन मारेगा बाज़ी? यहां मिलेगा जवाब KKR vs SRH Match Prediction Kolkata Knight Riders seems to be perfect against Sunrisers Hyderabad KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर में कौन मारेगा बाज़ी? यहां मिलेगा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/964e0e164688f76b4c17f3a972f82f301681463527971300_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SRH vs KKR Match Prediction: IPL में आज (14 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. KKR के होम ग्राउंड 'ईडन गार्डंस' पर यह मुकाबला खेला जाएगा. शाम 7.30 बजे होने वाले इस मुकाबले में KKR का पलड़ा थोड़ा हावी नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड से लेकर हालिया फॉर्म तक सभी चीज़ें KKR के पक्ष में जाती हुई नजर आ रही हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं. इनमें 14 मुकाबले कोलकाता की टीम ने ही जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में भी तीन मैच KKR के हिस्से ही आए हैं. फिर यह मुकाबला भी कोलकाता में ही खेला जाना है. यहां KKR को होम ग्राउंड होने का भी फायदा मिलेगा. KKR के खिलाड़ी इस मैदान की बाउंड्रीज़ और पिच के हालत से अच्छे से परिचित हैं. यहां हुए पिछले मैच में KKR ने RCB को 81 रन के विशाल अंतर से हराया था.
KKR में नजर आया आखिरी तक लड़ने का जज्बा
IPL 2023 में KKR की टीम अच्छी लय में है. इस टीम को अपना शुरुआती मुकाबला डकवर्थ-लुईस नियम के कारण महज 7 रन से गंवाना पड़ा था. इसके बाद नाइट राइडर्स ने वापसी की और बैक टू बैक दो मुकाबले जीते. RCB को शिकस्त देने के बाद KKR ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को भी रोमांचक मैच में शिकस्त दी.
KKR की टीम ने जिस अंदाज में अपने यह पिछले दो मुकाबले जीते हैं, उससे इस टीम की फाइटिंग स्किल्स का अंदाजा लगाया जा सकता है. RCB के खिलाफ मैच में KKR की आधी टीम 89 रन पर पवेलियन लौट गई थी लेकिन यहां से शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंद पर 68 रन बनाकर KKR को 200 के पार पहुंचाया और बाकी काम KKR के स्पिनर्स ने बखूबी कर दिया. इसी तरह गुजरात टाइटंस के खिलाफ KKR को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे और रिंकू सिंह ने आखिरी 5 गेंद पर 5 छक्के जमाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. यानी यह टीम आखिरी तक हार नहीं मानती है.
SRH में दिखाई दी फाइटिंग स्किल्स की कमी
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने शुरुआती दो मुकाबले एकतरफा अंदाज में गंवाए थे. राजस्थान ने सनराइजर्स को 72 रन से मात दी थी और लखनऊ की टीम ने चार ओवर बाकी रहते 5 विकेट से सनराइजर्स को हरा दिया था. इन दोनों मैचों में सनराइजर्स की टीम में लड़ने की क्षमता नजर नहीं आईं थी. ऐसा लग रहा था मानों इस टीम ने समर्पण कर दिया हो. तीसरे मुकाबले में सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए वापसी जरूर की लेकिन यहां भी SRH के पास पंजाब को 100 के भीतर ऑलआउट करने का मौका था लेकिन लापरवाही के कारण इस टीम ने पंजाब को 140 के पार पहुंचने का मौका दे दिया.
कोलकाता के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में
कोलकाता के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं. बल्लेबाजी में रहमानुल्ला गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर इस सीजन में करिश्मा दिखा चुके हैं. वहीं, गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, सुयश शर्मा और उमेश यादव का परफॉर्मेंस शानदार रहा है.
बल्लेबाजी बनी हैदराबाद की कमजोर कड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में बल्लेबाजी में अब तक केवल राहुल त्रिपाठी ताबड़तोड़ रन बनाते नजर आए हैं. गेंदबाजी में इस टीम का परफार्मेंस औसत रहा है. मयंक मार्कंडे लाजवाब रहे हैं, उमरान मलिक और मार्को यान्सिन ने भी ठीक-ठाक गेंदबाजी की है लेकिन भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे बॉलर्स को अभी रंग बिखेरना बाकी है.
Preps 🔛 for the Friday Night Blockbuster! 💪🔥#KKRvSRH | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/bnONvsH9Km
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 14, 2023
कुल मिलाकर आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा अच्छा खासा भारी नजर आ रहा है. संभव है कि इस मैच को जीतकर वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाए.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)