KKR vs SRH Pitch Report: हैदराबाद में है मुकाबला, यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार ज्यादा; ऐसा है पिच का मिजाज
SRH vs KKR: आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी. यहां गेंदबाजों के हावी रहने के आसार हैं.
Hyderabad Pitch Report: IPL 2023 के 47वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत होगी. यह दोनों टीमें SRH के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी. यहां पर इस सीजन में 200+ का स्कोर भी बना है और 144 का स्कोर डिफेंड भी हुआ है. ऐसे में आज के मैच में पिच के मिजाज मे अनिश्चितताएं तो रहेंगी लेकिन इतना साफ है कि इस पिच से काफी हद तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलने के आसार रहेंगे.
दरअसल, हैदराबाद में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. ऐसे में पिच ज्यादातर समय तक ढकी हुई रही है. इस कारण पिच पर नमी मौजूद है. तेज गेंदबाज इस नमी का अच्छा फायदा उठा सकते हैं. वैसे, इस पिच पर हमेशा से तेज गेंदबाजों को ठीक-ठाक मदद मिलती रही है. इस सीजन तो यहां स्पिनर्स भी प्रभावी रहे हैं. स्पिन बॉलर्स ने यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले ज्यादा कसी हुई बॉलिंग की है. IPL 2023 में स्पिनर्स का स्ट्राइक रेट 19.3 और इकोनॉमी रेट 7.70 रहा है, वहीं तेज गेंदबाजों ने 8.18 की इकोनॉमी से रन दिए हैं और 19.7 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं.
पिछले मैच में 144 का स्कोर हुआ था डिफेंड
पिछले मुकाबले में भी यहां गेंदबाज हावी रहे थे. SRH ने दिल्ली कैपिटल्स को महज 144 रन पर रोक दिया था लेकिन इसके बाद दिल्ली की टीम ने भी SRH को टारगेट तक नहीं पहुंचने दिया था. दिल्ली ने यहां 7 रन से जीत हासिल की थी. इससे पहले हुए तीन मुकाबलों में यहां दो पारियों में गेंदबाज हावी रहे थे.
चार में से तीन मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते
हैदराबाद में टॉस की भूमिका भी अहम हो सकती है. दरअसल, इस मैदान पर इस सीजन हुए चार मुकाबलों में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहले बैटिंग करते हुए अगर टीम 150+ पहुंच जाती है तो उसके जीतने की संभावना ज्यादा रहेंगी.
यह भी पढ़ें...
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के नए ट्वीट ने मचाई खलबली, विराट कोहली से बहस वाले मामले से है कनेक्शन