KKR vs SRH: कोलकाता-हैदराबाद मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख
KKR vs SRH Qualifier 1: आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच का विजेता सीधे फाइनल में प्रवेश करेगा.
![KKR vs SRH: कोलकाता-हैदराबाद मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख kkr vs srh qualifier 1 5 players who watch out for kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad ipl 2024 KKR vs SRH: कोलकाता-हैदराबाद मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/3aef4b5574c2246d44eb35fabaece0241716288096920143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आज जो भी टीम जीतेगी, वो सीधा फाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा. आज हारने वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ेगी. खैर, आज के मुकाबले में ऐसे पांच खिलाड़ी हैं, जो अकेले बाजी पलट सकते हैं. जानिए कौन हैं वो पांच खिलाड़ी.
1- सुनील नरेन
केकेआर के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज इस सीजन गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं. नरेन अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं. इस सीजन नरेन ने 12 मैचों में 182.94 की स्ट्राइकट रेट से 461 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है. वहीं गेंदबाजी में नरेन ने 15 विकेट भी झटके हैं.
2- ट्रेविस हेड
अपनी तूफानी बैटिंग से पावरप्ले में ही मैच एकतरफा कर देने वाले ट्रेविस हेड अकेले मैच की बाज़ी पलट सकते हैं. हेड को अहमदाबाद की पिच भी खूब भाती है. वह इस सीजन 201.13 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 61 चौके और 31 छक्के निकले हैं.
3- मिचेल स्टार्क
आईपीएल के इतिहास के सहसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क भले ही इस सीजन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, लेकिन वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. ऐसे में स्टार्क आज दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.
4- अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. अभिषेक भी अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. अभिषेक ने इस सीजन 13 मैचों में 209.42 के स्ट्राइकट रेस से 467 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 35 चौके और 41 छक्के निकले हैं.
5- हेनरिक क्लासेन
विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर पर भी आसानी से बड़े बड़े शॉट्स खेलने में माहिर हैं. अभिषेक और हेड के दमदार प्रदर्शन की वजह से क्लासेन इस सीजन ज्यादा धमाल नहीं मचा सके हैं, लेकिन जब भी मौका मिला है, उन्होंने अपने हुनर का भरपूर परिचय दिया है. क्लासेन अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)