KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 178 रनों का लक्ष्य, रसेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी से पलटी बाज़ी
आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए.
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में KKR के बल्लेबाज़ ने फिर से निराश किया. टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए. टीम को इस स्कोर तक पहुंचने में सबसे बड़ा हाथ बिलिंग्स और रसेल का रहा. दोनों ने 63 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी. बिलिंग्स ने इस मैच में 29 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. वहीं, रसेल ने 28 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए. हैदराबाद के लिए उमरान मलिक ने 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किये हैं. हैदराबाद को इस मैच को जीतने के लिए अब 178 रन बनाने होंगे.
KKR के बल्लेबाजों ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी KKR की शुरुआत एक बार फिर से कुछ ख़ास ख़ास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर मात्र 7 बना कर जानेसन का शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद नीतीश राणा और रहाणे ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 47 रन की साझेदारी की, हालांकि रहाणे एक बार फिर से 24 गेंदों में 28 रन बना कर उमरान मलिक की गेंद पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद राणा भी ज्यादा देर तक पिच पर भी रुक सके और उमरान मलिक की गेंद पर शंशाक सिंह को कैच दे बैठे. उन्होंने भी 26 रन की पारी खेली.
उनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह भी कुछ ख़ास नही कर सके. कप्तान अय्यर 15 और रिंकू सिंह 5 रन बना कर आउट हो गए.
सैम बिलिंग्स और रसेल ने संभाला
5 विकेट गिरने के बाद बिलिंग्स और रसेल ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस दौरान बिलिंग्स अपने टच में नजर आए. दोनों ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. वहीं, रसेल भी इस मैच में काफी ज्यादा संभल कर बल्लेबाज़ी करते दिखे. दोनों ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. बिलिंग्स ने इस मैच में 29 गेंदों में 34 रन की पारी खेली. वहीं, रसेल ने 28 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए. रसेल ने सुंदर के आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की दम पर ही KKR 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
KKR vs SRH: केकेआर के लिए हर मैच है करो या मरो की लड़ाई, ऐसे संभव हो सकती है प्लेऑफ में जगह