KKR vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबला साढ़े सात बजे शुरू होगा. 


कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पहले मैच में जरूर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों ही मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत दर्ज की. इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.


दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 1 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. हैदराबाद को अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की.


हेड टू हेड रिकॉर्ड


कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अभी तक आईपीएल में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैचों में कोलकाता की टीम ने जहां जीत हासिल की है, तो वहीं सिर्फ 8 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी.


पिच रिपोर्ट


कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने के साथ स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. पिछले मैच में यहां पर दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी कर सकती है.


संभावित प्लेइंग 11


कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगादीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.


सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.