KKR vs SRH: हैदराबाद ने कोलकाता को उसके घर में हराया, हैरी ब्रूक के शतक के बाद यानसेन और मारकंडे ने बरपाया कहर
KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में होम ग्राउंड पर केकेआर की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
LIVE
![KKR vs SRH: हैदराबाद ने कोलकाता को उसके घर में हराया, हैरी ब्रूक के शतक के बाद यानसेन और मारकंडे ने बरपाया कहर KKR vs SRH: हैदराबाद ने कोलकाता को उसके घर में हराया, हैरी ब्रूक के शतक के बाद यानसेन और मारकंडे ने बरपाया कहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/c9bb002e3649f27d5f3fb97ac22e08e91681493287325127_original.jpg)
Background
KKR vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबला साढ़े सात बजे शुरू होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पहले मैच में जरूर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों ही मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत दर्ज की. इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 1 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. हैदराबाद को अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अभी तक आईपीएल में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैचों में कोलकाता की टीम ने जहां जीत हासिल की है, तो वहीं सिर्फ 8 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने के साथ स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. पिछले मैच में यहां पर दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी कर सकती है.
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगादीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया
KKR vs SRH Match Highlights: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. हैदराबाद की यह दूसरी जीत है और अब उनके चार प्वाइंट्स हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक (55 गेंद 100 रन) के शतक की बदौलत पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में होम ग्राउंड पर केकेआर की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और मयंक मारकंडे ने दो-दो विकेट चटकाए.
आखिरी 2 ओवर में केकेआर को चाहिए 48 रन
KKR vs SRH: अब कोलकाता नाइट राइडर्स को 12 गेंदों पर जीत के लिए 48 रन बनाने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस की उम्मीदें रिंकू सिंह पर टिकी हैं, लेकिन क्या रिंकू सिंह पिछले मैच का कारनामा दोहरा पाएंगे? इस वक्त रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 35 जबकि शार्दुल ठाकुर 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
नटराजन को मिली कामयाबी, नितीश राणा 75 रन बनाकर आउट
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. नटराजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा को आउट कर दिया है. अब रिंकू सिंह का साथ देने शार्दुल ठाकुर आए हैं.
क्या पिछले मैच का कारनामा दोहरा पाएंगे रिंकू सिंह?
KKR vs SRH: अब कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 ओवर में जीत के लिए 70 रन बनाने हैं. इस वक्त नितीश राणा और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं, लेकिन क्या यहां से दोनों खिलाड़ी मैच निकाल पाएंगे?
आखिरी 5 ओवर में केकेआर को चाहिए 80 रन, रिंकू-राणा पर जिम्मेदारी
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 30 गेंदों पर जीत के लिए 87 रन चाहिए. जबकि शाहरूख खान की उम्मीदें कप्तान नितीश राणा और पिछले मैच के हीरो रिंकू सिंह पर टिकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)