KKR vs SRH: हैदराबाद ने कोलकाता को उसके घर में हराया, हैरी ब्रूक के शतक के बाद यानसेन और मारकंडे ने बरपाया कहर
KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक के शतक की बदौलत पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में होम ग्राउंड पर केकेआर की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.
KKR vs SRH Match Highlights: ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रनों से हरा दिया. हैदराबाद की यह दूसरी जीत है और अब उनके चार प्वाइंट्स हो गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक (55 गेंद 100 रन) के शतक की बदौलत पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे. इसके जवाब में होम ग्राउंड पर केकेआर की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. कोलकाता के लिए नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और मयंक मारकंडे ने दो-दो विकेट चटकाए.
KKR vs SRH: अब कोलकाता नाइट राइडर्स को 12 गेंदों पर जीत के लिए 48 रन बनाने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस की उम्मीदें रिंकू सिंह पर टिकी हैं, लेकिन क्या रिंकू सिंह पिछले मैच का कारनामा दोहरा पाएंगे? इस वक्त रिंकू सिंह 21 गेंदों पर 35 जबकि शार्दुल ठाकुर 6 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 9 गेंदों पर 16 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. नटराजन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा को आउट कर दिया है. अब रिंकू सिंह का साथ देने शार्दुल ठाकुर आए हैं.
KKR vs SRH: अब कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 ओवर में जीत के लिए 70 रन बनाने हैं. इस वक्त नितीश राणा और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं, लेकिन क्या यहां से दोनों खिलाड़ी मैच निकाल पाएंगे?
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स को आखिरी 30 गेंदों पर जीत के लिए 87 रन चाहिए. जबकि शाहरूख खान की उम्मीदें कप्तान नितीश राणा और पिछले मैच के हीरो रिंकू सिंह पर टिकी है.
KKR vs SRH: 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 5 विकेट पर 135 रन है. वहीं, इस वक्त नितीश राणा और रिंकू सिंह क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 23 गेंदों पर 39 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. इस वक्त केकेआर को मैच जीतने के लिए 36 गेंदों 94 रनों की दरकार है.
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने अर्धशतक का आंकड़ा पार कर लिया है. केकेआर का स्कोर 12 ओवर के बाद 5 विकेट पर 11 रन है. इस वक्त नितीश राणा 27 गेंदों पर 53 जबकि रिंकू सिंह 4 गेदों पर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, शाहरूख खान की टीम को 48 गेंदों पर 118 रन बनाने हैं.
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. आंद्रे रसेल 6 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं. रसेल को मारकंडे ने आउट किया. अब केकेआर का स्कोर 10.1 ओवर में 5 विकेट पर 96 रन है.
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 10 ओवर के बाद 4 विकेट पर 91 रन है. इस वक्त क्रीज पर आंद्रे रसेल कप्तान नितीश राणा का साथ दे रहे हैं. वहीं, आखिरी 10 ओवर में केकेआर को जीत के लिए 133 रन बनाने हैं.
KKR vs SRH: छठे ओवर में केकेआर के लिए नितीश राणा ने 28 रन बटोरे. उन्होंने उमरान मलिक के ओवर में 4 चौके और 2 छक्के लगाए.इसके साथ ही पावरप्ले खत्म होने के बाद 6 ओवर में कोलकाता का स्कोर 62 रन हो गया. नितीश राणा और एन जगदीसन दोनों ही बेहद आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं.
KKR vs SRH: 5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 3 विकेट पर 34 रन है. एन जगदीसन 10 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान नितीश राणा दो पर हैं.
KKR vs SRH: चौथे ओवर में सिर्फ 20 रनों पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. मार्को यानसेन ने दो गेंदों पर दो विकेट लिए. पहले उन्होंने वेंकटेश अय्यर को आउट किया और फिर सुनील नरेन को पवेलियन भेजा.
KKR vs SRH: 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले ही ओवर में झटका लगा है. रहमनुल्लाह गुरबाज़ खाता खोले बिना ही आउट हो गए. अब एन जगदीशन और वेंकटेश अय्यर क्रीज़ पर हैं.
KKR vs SRH 1st Innings Highlights: ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए. हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया. आईपीएल 2023 का यह पहला शतक है. 100 रनों की अपनी शतकीय पारी में हैरी ब्रूक ने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 26 गेंदों में 50 और अभिषेक शर्मा ने 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली.
KKR vs SRH: 18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 200 रन है. हैरी ब्रूक 50 गेंदों में 90 रनों पर हैं. वह अब तक तीन छक्के और 11 चौके लगा चुके हैं. वहीं अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 2 छक्कों और तीन चौकों की मदद से 32 रनों पर हैं.
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 16 ओवरों के खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक 82 और अभिषेक शर्मा 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 15 ओवरों के खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रूक 77 और अभिषेक शर्मा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
KKR vs SRH Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 129 के स्कोर पर तीसरा झटका कप्तान एडेन मारक्रम के रूप में लगा है, जो 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलने के बाद वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने. अब ब्रूक का साथ देने मैदान पर अभिषेक शर्मा आए हैं.
KKR vs SRH Live Score: हैरी ब्रूक ने कोलकाता के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है. हैदराबाद की टीम ने 12 ओवरों का खेल खत्म होने पर 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए थे.
KKR vs SRH Live Score: 9 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 85 रन है. हैरी ब्रूक 26 गेंदों में 45 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले हैं. वहीं एडन मार्करम 11 गेंदों में 14 रनों पर हैं.
KKR vs SRH: 5वें ओवर में आंद्रे रसेल ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो झटके दिए. पहले रसेल ने मयंक अग्रवाल को आउट किया और फिर लास्ट बॉल पर राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेज दिया.
KKR vs SRH Live: 3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 43 रन है. हैरी ब्रूक बेहद विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. वह 11 गेंदों में 31 रनों पर खेल रहे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 4 चौके निकले हैं.
KKR vs SRH Live Score: 2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन है. हैरी ब्रूक बेहद आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं. ईडन गार्डन्स में आज चौकों-छक्कों की बरसात हो रही है.
KKR vs SRH Live: खराब फॉर्म से जूझ रहे हैरी ब्रूक आज अलग ही अंदाज़ में लग रहे हैं. पहले ही ओवर में उन्होंने तीन चौके जड़े. एक ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के 14 रन है. उमेश यादव ने केकेआर के लिए पहला ओवर किया.
सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगादीशन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. केकेआर की टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है. वहीं हैदराबाद ने एक बदलाव किया है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
KKR vs SRH, IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइजर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा, वहीं मुकाबला साढ़े सात बजे शुरू होगा.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक इस सीजन में 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को पहले मैच में जरूर हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दोनों ही मुकाबलों में शानदार तरीके से जीत दर्ज की. इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल पर 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.
दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी अब तक इस सीजन में 3 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ 1 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. हैदराबाद को अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में कामयाबी हासिल की.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अभी तक आईपीएल में 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 15 मैचों में कोलकाता की टीम ने जहां जीत हासिल की है, तो वहीं सिर्फ 8 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी.
पिच रिपोर्ट
कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर धीमी गति के गेंदबाजों को मदद मिलने के साथ स्पिन गेंदबाज अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. पिछले मैच में यहां पर दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल साबित हुआ था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी कर सकती है.
संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगादीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -