IPL 2023 Match 19, Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक के आईपीएल 2023 के पहले शतक और कप्तान एडन मार्करम के तूफानी अर्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर 23 रन से जीत दर्ज की. इस सीज़न में यह हैदराबाद की दूसरी जीत है. 


हैरी ब्रुक के नाबाद 100 और मार्करम के 50 रन से सनराइजर्स हैदराबाद ने चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया. ब्रुक ने 55 गेंद में 12 चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं केकेआर की टीम कप्तान नीतिश राणा की 75 रन और पिछले मैच में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह की नाबाद 58 रन (31 गेंद, चार चौके, चार छक्के) की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी.


सनराइजर्स हैदराबाद ने फील्डिंग के दौरान कैच के कई मौके गंवाये, वर्ना केकेआर की टीम इस स्कोर तक नहीं पहुंची होती. हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और मंयक मार्कंडेय ने दो दो विकेट हासिल किये.


राणा (41 गेंद, पांच चौके, छह छक्के) ने छठे ओवर में उमरान मलिक (दो ओवर में 36 रन देकर एक विकेट) की धज्जियां उड़ा दीं. उन्होंने इस ओवर में चार चौके और दो छक्कों से 28 रन जुटाये, जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन था.


केकेआर ने पहले ही ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज का विकेट गंवा दिया, जो खाता भी नहीं खोल सके. भुवनेश्वर कुमार का यह ओवर मेडन रहा. फिर यानसेन ने चौथे ओवर में केकेआर को दोहरे झटके दे दिए. यानसेन ने अपने दूसरे ओवर में वेंकटेश अय्यर (10 रन) को आउट करने के बाद अगली गेंद पर सुनील नारायण को खाता भी नहीं खोलने दिया. 


सलामी बल्लेबाज एन जगदीशन ने पांचवें ओवर में टी नटराजन पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. फिर राणा ने मलिक के पहले ओवर में 28 रन बनाये. जगदीशन (36 रन) को मार्कंडेय ने अपना शिकार बनाया, जिससे उनकी और कप्तान के बीच 29 गेंद में 62 रन की साझेदारी भी टूट गयी.


आंद्रे रसेल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेंदबाजी के दौरान अपना तीसरा ओवर पूरा नहीं कर पाये थे, लेकिन वह बल्लेबाजी करने उतरे. हालांकि छह गेंद खेलकर मार्कंडेय की गेंद पर आउट हो गये. वहीं राणा की 41 गेंद की पारी का अंत 17वें ओवर में नटराजन ने किया. इससे कप्तान और रिंकू के बीच 39 गेंद में 69 रन की साझेदारी समाप्त हुई. 


इससे पहले हैरी ब्रुक ने पहले तीन ओवर में चार चौके और दो छक्के जड़कर आईपीएल में अपने स्टाइल से आगमन किया, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने सत्र में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत की. सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वह पहले तीन मैचों में केवल 29 रन ही बना सके थे. लेकिन उन्होंने आखिरकार लय हासिल की.