KKR vs SRH: जेसन रॉय को मिलेगी टीम में जगह? जानिए कैसी होगी कोलकाता और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad: कोलकाता और हैदराबाद के मैच में जेसन रॉय को खेलने का मौका मिलेगा या नहीं? आइए हम आपको इस मैच की पूरी डिटेल बताते हैं.
IPL 2023: इस सीजन का 19वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक 3 में दो मैचों में जीत हासिल की है, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी अपने पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में पहली जीत हासिल की है.
ऐसे में ये दोनों टीम अपना पिछला मैच जीत कर मैदान पर उतरेगी. इस मैच में कोलकाता का पलड़ा थोड़ा ज्यादा भारी लग रहा है, क्योंकि उनके स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने पिछले मैच के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा कोलकाता की टीम ने इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय की भी एंट्री हो गई है, और वो नेट्स में खूब पसीना बाह रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर की टीम जेसन रॉस के साथ मैदान पर उतर सकती है. ऐसे में रिंकू सिंह और जेसन रॉय के बदौलत केकेआर की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
उधर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और उसके बाद बल्लेबाजी में भी राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडन मार्करम ने अच्छी पारियां खेली थी. ऐसे में इतना तो साफ है कि कल होने वाला कोलकाता और हैदराबाद का यह मैच काफी शानदार होने वाला है.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, मनदीप सिंह, जेसन रॉय, लिटन दास, डेविड विसे, अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, हर्षित राणा
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन, आदिल राशिद, अकील होसेन, ग्लेन फिलिप्स, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, विवरांत शर्मा
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन
रोमांचक हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस, जानें कौन-कौन खिलाड़ी हैं दावेदार और अभी किसके सिर है ताज