इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में सोमवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ खेलने की उम्मीद को जिंदा रखा है. इतना ही नहीं केकेआर प्वाइंट्स टेबल में जोरदार छलांग लगाते हुए पांचवें स्थान पर पहुंच गई है.


केकेआर के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत बेहद ही खराब रही. केकेआर के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से बिना कोई मुकाबला खेले पूरे सीजन से बाहर हो गए. इसके बाद केकेआर के लिए कुछ भी सही नहीं जा रहा था. केकेआर को शुरुआती सात मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा. केकेआर को सिर्फ दो ही मैच में जीत मिल पाई.


लेकिन पिछले चार मैचों में केकेआर ने टूर्नामेंट में कमाल की वापसी की है. केकेआर को पिछले चार मैचों में से तीन में शानदार जीत मिली है और सिर्फ एक ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. 11 मैच खेलने के बाद केकेआर के पास अब कुल 10 प्वाइंट्स हो चुके हैं.


इन टीमों में है बराबर की टक्कर


हालांकि 10 प्वाइंट्स केकेआर, मुंबई इंडियंस, आरसीबी और पंजाब किंग्स पर भारी पड़ती हुई नज़र आ रही है. इन तीनों टीमों के पास भी 10-10 प्वाइंट्स हैं. लेकिन पंजाब किंग्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस नेट रन रेट के मामले में केकेआर से पीछे हैं. हालांकि केकेआर की तरह पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में 11 मैच खेल चुकी है, जबकि आरसीबी और मुंबई इंडियंस ने 10-10 मुकाबले ही खेले हैं. 


राजस्थान रॉयल्स के पास भी 11 मैच खेलने के बाद 10 प्वाइंट्स हैं. हालांकि राजस्थान का नेट रन रेट केकेआर से भी बेहतर है. मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टक्कर मंगलवार को होनी है. ऐसे में इन दोनों टीमों के पास प्वाइंट्स टेबल में सीधे तीसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है. जो भी टीम मंगलवार को होने वाले मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी वो 12 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी.