केएल राहुल ने LSG को दिया इमोशनल फेयरवेल, जानें मालिक संजीव गोयनका पर क्या बोले
KL Rahul: केएल राहुल ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को इमोशनल फेयरवेल दिया. राहुल ने सभी का शुक्रिया अदा किया. तो आइए जानते हैं कि वह मालिक संजीव गोयनका के बारे में क्या बोले.
KL Rahul Emotional Farewell To LSG: केएल राहुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. राहुल पर दिल्ली ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई. राहुल आईपीएल के पिछले सीजन (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन सीजन के बीच में राहुल और फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी. इसके बाद राहुल की फ्रेंचाइजी से अलग होने की खबरें तेज हो गईं और अंतत: टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया.
अब राहुल आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन चुके हैं. दिल्ली में शामिल होने के बाद राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को इमोशनल फेयरवेल दिया. राहुल ने सभी को शुक्रिया कहा, लेकिन टीम के मालिक संजीव गोयनका के बारे में राहुल ने कुछ नहीं कहा.
राहुल ने सोशल मीडिया पर लखनऊ की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "कोच, टीम के साथियों और फैंस का आभारी हूं जिन्होंने एलएसजी के साथ इस सफर को ना भूलने वाला बनाया. यकीन, यादों, ऊर्जा और अटूट सपोर्ट के लिए शुक्रिया. यहां नई शुरुआत है."
दो सीजन प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ की टीम
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 में आईपीएल एंट्री की थी. टीम ने केएल राहुल को 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने भरोसा जताते हुए राहुल को टीम की कमान सौंपी. शुरुआती दो सीजन (IPL 2023 और IPL 2024) में राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह हासिल की. हालांकि टीम तीसरे सीजन क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.
केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 132 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 123 पारियों में उन्होंने 45.46 की औसत और 134.60 के स्ट्राइक रेट से 4683 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 37 अर्धशतक निकल चुके हैं. राहुल ने 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
Grateful to the coaches, teammates and the fans who made this journey with LSG unforgettable. Thank you for the trust, memories, energy and unwavering support. Here’s to new beginnings! ✌️ pic.twitter.com/Vz5XFeDjwV
— K L Rahul (@klrahul) November 27, 2024
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ खिलाड़ी हो गया चोटिल, रोहित ब्रिगेड को दूसरे टेस्ट में मिलेगा फायदा