आईपीएल 2022 में अब तक कई दिलचस्प नजार देखने को मिले. खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी बनाए. अगर इस सीजन की पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस फिलहाल टॉप पर है. आईपीएल की इस नई टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने 6 में से 5 मैच जीते हैं. जबकि एक मैच में हार का सामना किया है. अगर कप्तानों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें केएल राहुल टॉप पर हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया है. 


इस सीजन में अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें राहुल टॉप पर हैं. उन्होंने 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस दूसरे नंबर पर हैं. डुप्लेसिस ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं गुजरात के कप्तान पांड्या इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चौथे स्थान पर हैं. अय्यर ने 85 रनों की पारी खेली थी. 


इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 57 रनों की पारी खेली है. जबकि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन छठे नंबर पर हैं. उन्होंने 55 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. इसके बाद क्रमश: मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान जडेजा सबसे निचले पायदान पर हैं. उन्होंने नाबाद 26 रनों की पारी खेली है.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: बल्लेबाजों के रन न बनाने से गेंदबाजों पर कैसे बढ़ जाता है दबाव, कगीसो रबाडा ने बताया कारण


कभी IPL के 'किंग' थे कोहली, इस बार खराब फॉर्म से जूझ रहे, 7 मैचों में बना सके महज इतने रन