IPL 2025 KL Rahul: लखनऊ राहुल को रखेगी या नहीं जल्द हो सकता है फैसला, टीम करने वाली है प्रेस कॉन्फ्रेंस!
IPL 2025 LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस कर सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इसमें केएल राहुल को लेकर अपडेट मिल सकता है.
IPL 2025 LSG Press Conference: लखनऊ सुपर जायंट्स में आईपीएल 2025 से पहले कई बदलाव दिख सकते हैं. टीम खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट भी जारी करेगी. इससे पहले एक अहम खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स जल्द ही एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. इसमें आने वाले सीजन को लेकर अपडेट दिया जा सकता है. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने हाल ही में केएल राहुल से मुलाकात की थी. उनको लेकर भी घोषणा की जा सकती है. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑफिस में संजीव गोयनका से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल रिटेन होने को तैयार हैं. लेकिन गोयनका उनमें अब दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. एक एक्स हैंडल पर जानकारी शेयर की गई है कि लखनऊ की फ्रेंचाइजी बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है. इसमें राहुल को लेकर अपडेट मिल सकता है. इसके साथ-साथ टीम से जुड़ी और भी अहम जानकारी मिल सकती है.
लखनऊ के प्रदर्शन से निराश हो गए थे गोयनका -
लखनऊ का पिछले सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. टीम ने 14 मैच खेले थे और 7 जीते थे. उसने 7 मैचों में हार का सामना किया था. लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर रही थी. गोयनका टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. वे एक मैच में हार के बाद केएल राहुल से उलझ भी गए थे. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. लिहाजा इस बार टीम बड़ा फैसला ले सकती है. अगर केएल राहुल को कप्तानी से हटाया गया तो लखनऊ मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ी की तलाश करेगी.
LSG owner Sanjiv Goenka will conduct a Press conference tomorrow to make announcements about his IPL franchise. [RevSportz] pic.twitter.com/Pj8ttmmftY
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2024
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant: क्या कॉलेज फीस के नाम पर ऋषभ पंत के साथ हो गई 90 हजार की ठगी? जानें क्या है पूरा मामला